खटीक समाज ने किया शिक्षामंत्री दिलावर का सम्मान, चित्र भेंट,
राजकीय विद्यालयों के सुधार को लेकर हुई बातचीत
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से क्षेत्र के खटीक समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों की स्थिति और समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री दिलावर का सम्मान करते हुए उन्हें उनके राजनैतिक जीवन से जुड़ी हुई विभिन्न फोटो के संकलन से बनी तस्वीर भेंट की। भेंट के दौरान सुरेश खींची व अन्य प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि कांग्रेस के शासन काल में शिक्षकों की पदस्थापना अनुचित तरीके से, अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए और छात्र-हितों की अनदेखी करते हुए उनके भविष्य से खिलवाड़ करके की गई थी, जिसे अब सुधारा जाना आवश्यक हो गया है।
छात्र व शिक्षक संख्या में व्यापक असंतुलन
उन्होंने बताया कि जिन उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों की संख्या 100 से भी कम है, उनमें शिक्षकों की संख्या 18 से 20 है और जहां पर छात्र संख्या 400 के पार है, उनमें मात्र 7-8 ही शिक्षक लगाए हुए हैं। इस प्रकार छात्रों की संख्यानुपात में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई, वहीं विगत कांग्रेस सरकार ने बिना अध्यापकों की व्यवस्था किये ही मनमाने ढंग से विद्यालयों को क्रमोन्नत कर शिक्षा जगत में अव्यवस्था फैलाई थी। अब इस स्थिति को सुधारने के लिए विद्यालयों का एकीकरण एवं समानीकरण की व्यवस्था लागू की जानी जरूरी हो गया है।
शुरू की जाएगी नई शिक्षा नीति
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में व्यापक सुधार लाने के लिए नए सिरे से राज्यव्यापी प्रयास शीघ्र ही शुरू किये जाएंगे। आगामी नए सत्र से इसका प्रभाव दिखाई देगा। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने का भरोसा दिया। भामाशाहों के सहयोग से राजकीय विद्यालय के भौतिक विकास किए जाने और शिक्षकों के स्थानांतरण को नीतिबद्ध किए जाने के बारे में भी जानकारी दी। इस मुलाकात में सुरेश खींची के अलावा पुखराज सामरिया डीडवाना, शेराराम दायमा रायधना, महेश जीनगर झुंझुनूं आदि मौजूद रहे।