भामाशाह बियाणी दम्पत्ति का माहेश्वरी समाज ने किया सम्मान
लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी रिपोर्टर)। माहेश्वरी समाज की ओर से समाज में विशिष्ट योगदान व सहयोग करने के लिए बियाणी दम्पत्ति का सोमवार को यहां अभिनंदन किया गया। माहेश्वरी भवन में आयोजित संक्षिप्त व गरिमामय कार्यक्रम में भामाशाह भरत बियाणी व श्रीमती सुचिता बियाणी का अभिनन्दन माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष अनिल सोमानी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में किया गया। इस बियाणी दम्पत्ति का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर व शाल ओढ़ाकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के मुख्य संरक्षक मुरारी लाल डागा, संरक्षक रामस्वरूप सोमानी, मंत्री प्रेम प्रकाश सोमानी, कोषाध्यक्ष विष्णु कांत काबरा, अरूण काबरा, लक्ष्मी सोमानी आदि मौजूद थे।
