रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पोस्टर का किया विमोचन, 26 अक्टूबर से शुरू होगी प्रतियोगिता
लाडनूं। तहसील के गांव खंगार में आगामी 26 अक्टूबर से होने वाली खंगार प्रीमियर लीग एकल ग्रामीण रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन सोमवार को मां सरस्वती पुस्तकालय खंगार में किया गया। यह विमोचन गांव के बड़े बुजुर्गों व युवा साथियों ने किया। आयोजन समिति बालाजी क्रिकेट क्लब खंगार की तरफ से बताया गया है कि आगामी 26 अक्टूबर को होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 64 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिए प्रवेश शुल्क 3500 रुपए निर्धारित किए गए हैं। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 51000 रूपये और उपविजेता टीम को 31000 रुपए इनामी राशि दी जायेगी। इस प्रतियोगिता का सम्पूर्ण लाइव प्रसारण फेसबुक के पेज मारवाड़ स्टूडियो खंगार में किया जाएगा।
