माली सैनी समाज राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 24 दिसम्बर को, अमरपुरा में होगा कार्यक्रम,
600 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त, सर्वाधिक अंक वाली प्रतिभाओं को मिलेंगे पदक, ‘प्रतिभा मंजूषा’ का होगा प्रकाशन
नागौर (kalamkala.in)। संत शिरोमणि श्रीलिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा (नागौर ) के तत्वावधान में रविवार 24 दिसंबर को माली सैनी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। यह समारोह राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। माली सैनी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के निमित्त इस कार्यक्रम के लिए 10 अक्टूबर से ऑनलाइन प्रविष्टियां प्रारंभ हो गई जिसकी अंतिम तिथि 20 नवम्बर थी । अमरपुरा संस्थान की वेबसाइट पर यह प्रविष्टियां आमन्त्रित की गई । अमरपुरा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित होगा। संस्थान के महासचिव राधाकिशन तंवर ने बताया कि 1 से 5 दिसंबर तक होने वाले देव मंदिर व भव्य स्मारक के साथ 7वें पाटोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की भांति होने वाला राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह विधानसभा चुनाव के कारण इस पाटोत्सव के दौरान नहीं हुआ। विधानसभा चुनाव के कारण इसकी संशोधित तिथि रविवार 24 दिसंबर की गई है। इस आयोजन के निमित्त माली सैनी समाज की प्रतिभाओं ने 20 नवंबर तक 783 से अधिक प्रविष्टियां ऑनलाइन भेजी गई। इसमें अभी तक 28 जिलों से प्रविष्टियां संस्थान की वेबसाइट पर दर्ज की गई। इसमें सर्वाधिक प्रविष्टियां जोधपुर जिले तथा उसके बाद नागौर जिले से दर्ज की गई। इसमें से 101 प्रविष्टियां अस्वीकृत करने के बाद 682 समाज की प्रतिभाओं को इस कार्यक्रम के निमित्त सम्मान के लिए चयनित किया गया है। संस्थान की वेबसाइट पर डीडवाना, बालोतरा, अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर,टोंक आदि जिलों से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गये।
यह है प्रतिभा के आधार
इस कार्यक्रम के निमित्त कक्षा 10 में 85 प्रतिशत, कक्षा 12 के विज्ञान व कृषि संकाय में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा कला व वाणिज्य संवर्ग में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली समाज की प्रतिभाएं सम्मानित होगी। इसी प्रकार विज्ञान व तकनीकी स्नातक में 75 प्रतिशत, कला व वाणिज्य स्नातक में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे। इसी प्रकार पीजी लेवल में विज्ञान व तकनीकी संवर्ग में 70 प्रतिशत तथा कला व वाणिज्य अधिस्नातक 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे। अन्य वर्गों में एमबीबीएस आयुर्वेद सहित पूर्ण करने वाले, नेट, जेआरएफ, बीएएमएस, आईआईटी, आईआईएम, सी. ए. उत्तीर्ण विद्यार्थी तथा राजकीय सेवा में चयनित बंधु भी प्रतिभा सम्मान समारोह में सहभागी हो सकेंगे। मेडिकल क्षेत्र, नीट व आईआईटी में प्रवेश पाने वाले अधिकतम 50 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर पुरस्कृत बंधुओं का भी सम्मान किया जाएगा।
सर्वाधिक अंक वाले विद्यार्थी पदक से होंगे सम्मानित
इस कार्यक्रम के निमित्त कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा कक्षा 12, स्नातक व अधिस्नातक के तीनों संवर्गों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज बंधुओं को स्वर्ण पदक, रजत पदक व लघु रजत पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा व संवर्ग में अधिकतम संख्या या निर्धारित संख्या होते ही उस कक्षा, संवर्ग में ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं होगी। इस कार्य के लिए संस्थान के कोषाध्यक्ष कमल भाटी के मार्गदर्शन में टीकमचंद कच्छावा, रूपचंद टाक, मांगीलाल गहलोत, राधेश्याम टाक, रामेश्वर सैनी, सुरेश टाक, प्रमोद पंवार, सुरेन्द्र सोलंकी की टीम द्वारा कंप्यूटर पर समस्त सूची संधारण ऑनलाइन प्रविष्टि के आधार पर किया जाएगा। संस्थान के सह सचिव हरिशचंद देवडा, कार्यकारिणी सदस्य पारसमल परिहार, धर्मेंद्र सोलंकी, पुरुषोत्तम सोलंकी, भोमाराम पंवार, भगवानाराम सुंंदेशा, बाबूलाल परिहार व गोविंदराम टाक चोखा ने सभी समाज बंधुओं से अधिकतम संख्या में इस कार्यक्रम में सहभागी बनने का आग्रह किया।
प्रतिभा मंजूषा का होगा प्रकाशन
इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के संपूर्ण विवरण के निमित्त प्रतिभा मंजूषा 2023 का भी प्रकाशन होगा। इसमें समाज से संबंधित सभी प्रतिभाओं के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, उपलब्धियां व फोटो सहित पूर्ण विवरण प्रकाशित किया जाएगा। इसके साथ ही अमरपुरा संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का सचित्र विवरण भी प्रकाशित होगा। इस दृष्टि से प्रतिभा मंजूषा में समाज व सामाजिक क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करने वाले व उपलब्धियां प्राप्त करने वाले वरिष्ठ बंधुओं का भी विवरण इसमें प्रकाशित किया जाएगा। इसमें डीडवाना जिले के सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल तुनवाल, बाड़मेर की समाजसेविका लता कच्छावा, पोकरण के हंसराज चौहान, जोधपुर के नन्हे स्टार सिद्धार्थ सोलंकी व अजमेर के प्रदीप कच्छावा सहित अनेक समाज के विशिष्ट कार्य करने वाले बंधुओं का विवरण प्रकाशित होगा।