प्रदेश की राजनीति में सदैव बेदाग छवि और सादगी की मिसाल रहे मनोहर सिंह- रतनसिंह सांडवा,
कसुम्बी गांव में पूर्व विधायक का समारोहपूर्वक अभिनन्दन, श्री रामआनन्द गौशाला में भी हुआ अभिनन्दन, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,
ठाकुर मनोहरसिंह के 74वें जन्मदिन पर विविध आयोजन
लाडनूं। स्थानीय बार संघ एवं ग्रामीण जनों ने ग्राम कसूम्बी में पूर्व विधायक मनोहर सिंह का अभिनन्दन समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर केक भी काटा गया। इस भव्य समारोह में सांडवा ग्राम के रतनसिंह ने कहा कि प्रदेश भर की राजनीति में ईमानदारी, बेदाग छवि और सादगी के स्वभाव के लिए पूर्व विधायक मनेाहरसिंह मशहूर रहे हैं। इस समूचे क्षेत्र में भी उनके सरल व निष्पक्ष स्वभाव की प्रशंसा की जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमाराम सिकराली ने कहा कि मनोहरसिंह का व्यक्तित्व प्रेमाराम सिकराली ने कहा मनोहरसिंह का व्यक्तित्व हमेशा सरल व मृदुभाषी रहा है। हनुमानमल जांगिड़, कन्हैयालाल प्रजापत, हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा ने अपने विचारों में मनोहर सिंह के सीधे व सरल स्वभाव को राजनीति में बिरला ही बताया। कुंवर करणीसिंह ने कहा कि सभी लोगों द्वारा दिया जा रहा मान-सम्मान अभिभूत करने वाला है। इस सम्मान से जिम्मेदारी व दायित्व अधिक बढ जाते हैं, लेकिन उनकी पूर्ति में किसी तरह की कोई कसर कभी नहीं रह सकती है। कार्यक्रम के अतिथियों में रतनसिंह सांडवा, लाडनूं चैबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील पीपलवा, ओड़ींट ग्राम पंचायत के सरपंच गणेशराम चबराल, हनुमानप्रसाद शर्मा ध्यावा, पार्षद व राज्य समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्या सुमित्रा आर्य थे।
जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकताओं ने किया सम्मान
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ठा. सागरसिंह, गोविंदसिंह कसूम्बी ने साफा पहनाकर माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह प्रदान करके उनका स्वागत किया गया। बार संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौड़, ईश्वर मेघवाल, महावीर प्रसाद गुर्जर आदि एडवोकेट्स के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं प्रतिनिधियों नाथुसिंह राठौड़, फूलसिंह, मुकेश शर्मा, राधूदास स्वामी, मोहनसिंह, नीतेश माथुर, अर्जुनसिंह, राजेन्द्रसिंह, जावेद खान, मोहनसिंह जौधा, टोडरमल प्रजापत, भंवरलाल स्वामी, सांवमल प्रजापत, मुकेशसिंह बीदावत, कमल सैन, मंगतूराम प्रजापत, जितेन्द्रसिंह जौधा, विजयपाल स्वामी, रेवंताराम मेघवाल, पन्ने खान, देवीदत्त लुहार, कालूसिंह हुड़ास, देवेंद्र टाक, महादेव टाक, राजेन्द्र माथुर, रजनीश शर्मा, मालाराम मेघवाल आदि ने भी स्वागत सम्मान कियां कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट जयश्री डूकिया ने किया। अंत में आभार ज्ञापन एडवोकेट गोविंदसिंह कसूम्बी ने किया।
श्री रामआनन्द गौशाला में चिकित्सा शिविर, तुलादान आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे ठिकाने के पूर्व जागीरदार ठा. मनोहर सिंह के 74वें जन्मदिन पर स्थानीय श्रीराम आनन्द गौशाला में भव्य स्वरूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं-संगठनों द्वारा उनका अभिनन्दन किया गया। माली-सैनी समाज, खंडेलवाल ब्राह्मण समाज, दर्जी समाज, रावणा राजपूत समाज, ओसवाल समाज, राजपूत समाज आदि तथा धूड़िला, डाबड़ी, ध्यावा, मंगलपुरा विभिन्न गावों की ओर से वहां के ग्रामीणों ने मिलकर उनका सम्मान किया। भरत विकास परिषद ने पूर्व विधायक को अभिनन्दन पत्र भेंट किया। भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, ओबीसी मोर्चा के गुलाब चंद चैहान, रमेश सिंह राठौड़, लादू सिंह धूड़ीला, ओड़ींट सरपंच गणेश चबराल, पार्षद अदरीश खां, ताजू खां मोयल आदि तथा अनेक सरपंचों, पूर्व सरपंचों, पार्षदों, पार्टी के जिला और मण्डल के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उनका गुड़ द्वारा तुलादान भी गौहितार्थ करवाया गया। उन्होंने गौशाला की गायों के लिए एक ट्रोली हरा चारा डलवाया।
150 रोगियों को दिया चिकित्सकीय परामर्श एवं जांच का लाभ
इस अवसर पर डा. ज्योत्सना राठौड़ के नेतृत्व में एक निःशुल्क चिकित्सा-परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन भी गौशाला परिसर में किया गया, जिसमें 150 मरीजों की जांच व परामर्श प्रदान किया गया। एैलोपैथी के अलावा योग चिकित्सा, रेकी चिकित्सा एवं अध्यात्म चिकित्सा सम्बंधी परामर्श शिविर मे ंआए विशेषज्ञों ने प्रदान किए। कार्यक्रम में गूलर धाम के पीठाधीश्वर बजरंगपुरी महाराज, मुरली मनोहर मंदिर के पं. गौतमदत्त शास्त्री और चीफ शहर काजी सैयद मोहम्मद अली अशरफी का सानिध्य समस्त कार्यक्रमों में प्राप्त हुआ। युवा नेता कुं. करणी सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मेे क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए।