टीम चाहे छोटी हो या बड़ी कभी हार नहीं माननी चाहिए: डॉ रजनीश मुनि,
नवगठित मरूधर ब्रांच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
सुजानगढ। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, मरुधर ब्रांच का शपथ ग्रहण समारोह डॉ. रजनीश मुनि के सानिध्य में आयोजित किया गया। ब्रांच के लिए नवनिर्मित टीम का गठन किया गया,, जिसमें पूर्व ब्रांच अध्यक्ष प्रगति चोरड़िया ने इंजीनियर शोभन कोठारी को नया अध्यक्ष घोषित किया। शोभन कोठारी ने अपनी टीम का निर्माण करते हुए उपाध्यक्ष डॉ. जय संह पगारिया, मंत्री विनीत सुराणा, कोषाध्यक्ष श्रेयांश बेगवानी, सलाहकार डॉ. विजय सिंह घोड़ावत, डॉक्टर समन्वयक डॉ. श्रेयांश घोड़ावत, फेमिना समन्वयक डॉ. जयश्री सेठिया आदि को मनोनीत किया गया। तेरापंथ प्रोफेसनल फोरम शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष भर में बहुत बड़ा सहयोग प्रदान करता है व अनेक सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी भी निभाता है।
