Download App from

Follow us on

‘मत पीओ म्हारा छैल तम्बाकूड़ी, मत पीओ सा….’, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में उभर कर आई राजस्थानी कला, जैविभा विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सम्पन्न

‘मत पीओ म्हारा छैल तम्बाकूड़ी, मत पीओ सा….’,

सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में उभर कर आई राजस्थानी कला, जैविभा विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सम्पन्न

लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित पांच दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के पांचवें दिवस आयोजित क्लासिकल व सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति के विभिन्न रंग जमकर बिखेरे। प्रतियोगिता में कुल 15 समूहों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति दी, जिनमें अधिकांश में राजस्थानी संस्कृति की गूंज सुनाई दी। प्रतियागिता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुमन रेगर समूह ने ‘खम्मा घणी..’ पर, चेतना शर्मा समूह ने राजस्थानी गानों पर, पूजा शर्मा समूह ने ‘घर मोरे परदेशियाँ …’ पर, सपना समूह ने ‘पिया आओ तो’ पर, पूजा चैधरी समूह ने ‘घूमर, रुन झुन बाजे…’ पर, वंदना समूह एवं लीलाधर समूह ने ‘मत पीओ म्हारा छैल तम्बाकूड़ी…’ पर, हर्षिता चैधरी समूह ने ‘समदरिया लेहरा लेवे…’ पर, सोनू समूह ने ‘म्हारे हिवडे रो हार, टूट्यो ओ राज…’ पर, राधा समूह नै मारवाड़ी गाने..पर हरुम निशा समूह ने ‘नये भारत का चेहरा…’ पर, पूनम राय ने पंजाबी गाने पर, ममता गोरा समूह ने ‘डाक बाबू लाया रे संदेशवा..’ पर, प्रियंका भंसाली समूह ने ‘दिल से बंधी एक डोर..’ पर, मोनिका समूह ने हरियाणवी गानों पर आदि प्रस्तुतियां देकर पूरे माहौल को राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत कर दिया। अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों सेे सबको राजस्थानी रंग में रंग डाला। निर्णायक मोबिन आगबान ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से सभी को चकित कर दिया। निर्णायक प्रगति चैरड़िया व प्रमोद ओला ने भी प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया। प्रारम्भ में तीनों निर्णायकों का स्वागत-सम्मान किया गया।

दक्षता व कौशल बढाते रहें

प्रतियोगिताएं के समापन सत्र में प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि अपनी दक्षता एवं कौशलों को बढ़ाते रहना चाहिए। कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम विशिष्ट कलाओं का प्रदर्शन है, जिसे हमें बखूबी प्रदर्शित करना चाहिए। डा. लिपि जैन ने प्रतिवेदन एवं परिणाम घोषित करते हुए कहा कि गायन प्रतियोगिता में कोमल प्रजापत प्रथम, सिमरन बानो द्वितीय, गोदावरी तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में सपना समूह प्रथम, विशाखा समूह द्वितीय, नजमा समूह तृतीय स्थान पर रही। महेंदी प्रतियोगिता में सुमित्रा जोगी प्रथम, मनीषा, संगीता व निशा द्वितीय तथा सिमरन बानो तृतीय स्थान पर रही। अनुपयोगी सामग्री का उपयोग प्रतियोगिता में अभिलाषा स्वामी एवं निकिता प्रथम, पूजा शर्मा, राधिका, निधि द्वितीय, साक्षी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। नाटक प्रतियोगिता में मुमुक्षु दीप्ति समूह प्रथम, पूजा चैधरी समूह द्वितीय स्थान पर रही। आशु भाषण प्रतियोगिता में हर्षिता पारीक एवं हेमकंवर प्रथम, मुमुक्षु रिजुल द्वितीय, हेमपुष्पा एवं मुमुक्षु वीनू तृतीय स्थान पर रही।

एकल नृत्य दिव्या भास्कर व सामूहिक नृत्य में पूनम राय समूह प्रथम रहे

पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में स्मृति कुमारी प्रथम, दिव्या भास्कर एवं साक्षी द्वितीय, मनीषा तृतीय स्थान पर रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में हंसा प्रथम, अभिलाषा द्वितीय, ममता गोरा एवं सिमरन बानो तृतीय स्थान पर रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हेमकंवर प्रथम, प्रमिला द्वितीय, अभिलाषा तृतीय स्थान पर रही। बिना आग के व्यंजन प्रतियोगिता में साक्षी शर्मा प्रथम, कल्पना सोनी द्वितीय, चेतना तृतीय स्थान पर रही। एकल नृत्य प्रतियोगिता में दिव्या भास्कर, पूजा हिनानियाँ एवं मेराज प्रथम, ऐश्वर्या सोनी द्वितीय, हेमकंवर तृतीय स्थान पर रही। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में पूनम राय समूह प्रथम, पूजा चैधरी समूह द्वितीय, सपना निठारवाल समूह तृतीय स्थान पर रही। अंत में सांस्कृतिक प्रभारी डा. अमिता जैन ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा हर्षिता पारीक ने किया। कार्यक्रम में डॉ. विनोद कस्बां, डा. आभा सिंह, डा. सरोज राय, डा. बलवीर सिंह, डा. गिरधारीलाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, अभिषेक चारण, डा. मनीष भटनागर, डा. प्रगति भटनागर, देशना चारण आदि सभी संकाय सदस्यों के अलावा सभी छात्राएं उपस्थित रही।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy