श्री हरकचंद किल्ला भवन धर्मशाला विकास समिति लाडनूं की बैठक 29 दिसम्बर शाम को,
पौषबड़ा कार्यक्रम व सम्पति संरझण पर किया जाएगा विचार
लाडनूं। श्री हरकचंद किल्ला भवन धर्मशाला विकास समिति लाडनूं के
सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की कार्यकारिणी बैठक एवं साधारण सभा की बैठक 29 दिसम्बर गुरुवार को सायं 7 बजे आयोजित की जाएगी। मंत्री नरपतसिंह गौड़ ने बताया कि बैठक का स्थान संस्था के पंजीकृत कार्यालय ओमप्रकाश गंगाधर किल्ला की हवेली, केशर देवी स्कूल के पास, लाडनूं
में आयोजित होगी। बैठक म़े गत बैठक की कार्यवाही का वाचन एवं पठन और अनुमोदन किया जाएग। धर्मशाला परिसर, इसकी किसी भी सम्पति या उसके भाग को हड़पने की कोशिश अथवा मिसयूज करने वालों और नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही एवं आगे की जाने वाली कानूनी कार्यवाही के बारे में विचार विमर्श करके आवश्यक प्रस्ताव लिए जाएंगे तथा पौष बड़ा महोत्सव के आयोजन के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा। विचारार्थ अन्य विषय पर अध्यक्ष की अनुमति से विचार किया जाएगा।
पौषबड़ा कार्यक्रम व सम्पति संरझण पर किया जाएगा विचार
लाडनूं। श्री हरकचंद किल्ला भवन धर्मशाला विकास समिति लाडनूं के
सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की कार्यकारिणी बैठक एवं साधारण सभा की बैठक 29 दिसम्बर गुरुवार को सायं 7 बजे आयोजित की जाएगी। मंत्री नरपतसिंह गौड़ ने बताया कि बैठक का स्थान संस्था के पंजीकृत कार्यालय ओमप्रकाश गंगाधर किल्ला की हवेली, केशर देवी स्कूल के पास, लाडनूं में आयोजित होगी। बैठक म़े गत बैठक की कार्यवाही का वाचन एवं पठन और अनुमोदन किया जाएग। धर्मशाला परिसर, इसकी किसी भी सम्पति या उसके भाग को हड़पने की कोशिश अथवा मिसयूज करने वालों और नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही एवं आगे की जाने वाली कानूनी कार्यवाही के बारे में विचार विमर्श करके आवश्यक प्रस्ताव लिए जाएंगे तथा पौष बड़ा महोत्सव के आयोजन के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा। विचारार्थ अन्य विषय पर अध्यक्ष की अनुमति से विचार किया जाएगा