लाडनूं के बादेड़ में 108 कुण्डीय शिवशक्ति महायज्ञ और मूर्ति प्रतिष्ठा को लेकर बैठक आयोजित
लाडनूं। ग्राम बादेड़ स्थित सिद्धपीठ बादेड़ भैरव धाम में 108 कुण्डीय शिवशक्ति महायज्ञ एवं भगवान शिव तथा काली माता की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर प्रबंधन एवं ग्रामीणों की बैठक कुचामन के बल्डा धाम के पीठाधीश्वर यज्ञ सम्राट सीताराम दास महाराज व मुख्य उपासक जेठाराम महाराज के सान्निध्य में आयोजित हुई। संयोजक शंकर आकाश ने बताया कि शिवशक्ति महायज्ञ 8 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा। इसी महायज्ञ के दौरान 15 व 16 जनवरी को मुर्ति प्राण-प्रतिष्ठा होगी एवं इससे पूर्व विशाल शोभायात्रा भी निकाली जायेगी। बैठक में समिति संरक्षक विनोद गोठड़िया ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी लोगों को दी गई। गोठड़िया ने बताया कि इस महायज्ञ में देश के विभिन्न कोनों से संत एवं पीठाधीश्वर शामिल होंगे। विभिन्न कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। बैठक में भागीरथ सिंह, बसंत गोठड़िया, रामोतार सैन, रोहित सैन, प्रेमदास स्वामी, भंवराराम, छोगाराम ठोलिया, जगदीश ठोलिया, श्रवणराम, धर्माराम ठोलिया, आनंद सैन भागीरथा ठोलिया, सुरेंद्र थोरी, सुरजपाल रोड़ा, मुकेश थोरी, विजयपाल ठोलिया, बजरंग ठोलिया, जितेंद्र थोरी, रामगोपाल ठोलिया, मनोज ठोलिया, कमल, हरिदास स्वामी, एडवोकेट भगवती प्रसाद शर्मा, जीवणमल मोयल, रामगणेश थोरी, मनीष सैन आदि उपस्थित थे।
