30 दिसम्बर को रहेगा लाडनूं बंद, व्यापारियों ने की बैठक,
बस स्टेंड हटाने को लेकर व्यापारी करे़गे विरोध, देंगे ज्ञापन
लाडनूं। लाडनूं चेम्बर ऑफ कॉमर्स व स्थानीय व्यापार मंडल की झंडा चौक मे हुई संयुक्त बैठक में यहां के बस स्टैंड को स्थानांतरित किए जाने के विरोध में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 30 दिसंबर शुक्रवार को लाडनू बंद रखा जाएगा। बैठक में बस स्टैंड को स्थानांतरित करने से लाडनूं के व्यापार में होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई। व्यापारियों में इस मुद्दे को लेकर रोष देखा गया। सभी ने बस स्टैंड स्थानांतरित होने पर लाडनूं व्यापार पर पड़ने वाले नुकसान पर चिंता व्यक्त की।सभी व्यापारी 30 दिसंबर को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन 30 दिसंबर को 3 बजे अपराह्न एसडीएम को सौम्पेंगे।
