गरीब विधवा को पुश्तैनी जमीन से बेदखल करने के षड्यंत्र के खिलाफ ज्ञापन सौंपा,
लाडनूं के बड़ा बास में षड्यंत्र बना कर विधवा के साथ अन्याय, कोर्ट के आदेश व समस्त सबूतों की भी कोई परवाह नहीं, हुए जान-माल के नुकसान पर उतारु
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां बड़ा बास की रहने वाली एक गरीब विधवा महिला ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अपने स्वामित्व की व कब्जासुदा जमीन को कुछ लोगों द्वारा गिरोह बनाकर हथियाने व उसे बेदखल करने की साजिश को नाकाम करने और प्रशासन से संरक्षण दिए जाने की मांग की है। न्यामत बानो उर्फ नियामती पत्नी स्व. नवाब खां ने उपखंड अधिकारी को दिए अपने ज्ञापन में बताया है कि उसकी पुश्तैनी जमीन बड़ा बास है, जो उनके परिवार की खरीदसुदा और कब्जासुदा है। इस जमीन पर बने मकान को तुड़वा कर पत्थरों से पुननिर्माण के लिए चारदिवारी का निर्माण करवाना शुरू करने पर असफाक, आबिद, भंवरी व जरीना ने मिल कर उसे वहां से हमेशा के लिए हटाने का षड्यंत्र रच कर उसे अपनी जमीन पर काम नहीं करने दे रहे हैं और मारपीट करने व जान से मार डालने पर उतारू हैं।
न्यायालय के आदेश की अवहेलना के प्रयास
ज्ञापन के अनुसार जमीन को लेकर अफजल पुत्र लाब्दी खां व जरीना पत्नी हसन खां द्वारा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश लाडनूं की अदालत में दायर किए गए प्रार्थना पत्र के बिना किसी ठोस आधार के होने से न्यायालय ने गत 11 मार्च को उसे अस्वीकार कर दिया। इसके बावजूद वे लोग मिल कर उसे जमीन में कोई भी निर्माण कार्य करवाने से रोकना चाहते हैं। इस महिला न्यामत बानो ने बताया कि वह अपनी जमीन में दो तरफ दीवार बनवाना चाहती है, जिसकी निर्माण सामग्री जमीन पर पड़ी है, लेकिन ये लोग मिलकर उसके साथ मारपीट करने, नुकसान पहुंचाने और जान से मार डालने पर उतारू हैं। इस सम्बंध में उसने पुलिस थाना लाडनूं को एक लिखित दरक्ष्वास्त की, लेकिन उस पर कोई कार्रवाही नहीं की गई।
जमीन सम्बंधी समस्त सबूतों को कर रहे अनदेखा
न्यामत बानो के अनुसार यह जमीन उसके श्वसुर धन्नू खां द्वारा क्रय की हुई थी, जिसके दस्तावेज उन्होंने अदालत के समक्ष भी प्रस्तुत किए। अदालत द्वारा कमिश्नर नियुक्त करके मौका रिपोर्ट ली जाने पर वहां मौके पर उनके पुराने मकान के पत्थर व पट्टियां पड़े हुए मिले, मौके पर दीवार निर्माण के लिए नींव भी खोदी हुई थी। उसके पास अपने श्वसुर की जमीन खरीद की लिखापढी, भाईबंट की लिखापढी भी मौजूद है। अड़चनें पैदा करने वाले व्यक्ति ने स्वयं अपनी जमीन के पश्चिम तरफ उसके पति नवाब खां की जमीन होने का पड़ौस नगर पालिका को प्रस्तुत नक्शे में दर्शाया है। फिर भी इस जानबूझ कर इस जमीन को विवादित बनाने की कोशिश की जा रही है। न्यामत ने अपने ज्ञापन में आरोपी असफाक पुत्र अफजल, आबिद पुत्र अफजल, भंवरी पत्नी अफजल व जरीना पत्नी हसन खां निवासी बड़ा बास लाडनूं को पाबंद करवाने और उसे बिना किसी भय के अपनी पुश्तैनी जमीन पर दीवार बना कर निवास करने के लिए कानूनी संरक्षण की मांग की है। यह ज्ञापन न्यामत बानो ने एसडीएम के रीडर मो. फिरोज को सौंपा है।