हाईवे के परियोजना प्रबंधक के घर चोरों ने किए हाथ साफ, लाडनूं में करंट बालाजी रोड की है घटना, दो दिनों से बंद मकान के तरले टूटे
हाईवे के परियोजना प्रबंधक के घर चोरों ने किए हाथ साफ,
लाडनूं में करंट बालाजी रोड की है घटना, दो दिनों से बंद मकान के तरले टूटे
लाडनूं। यहां करंट बालाजी रोड़ के पास हाईवे के परियोजना प्रबंधक के मकान में चोरों ने ताले तोड़ कर हाथ साफ कर लिए। यहां मकान पुखराज टाक का है, जिसने हाईवे के परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार को पिछले कुछ समय से किराए दे रखा था। मनोज कुमार दो दिन पूर्व मकान को बंद करके अपने निजी काम से बाहर गए थे। पीछे से मकान को बंद देख कर चोरों ने इसका फायदा उठाया और ताले तोड़ कर मकान के अंदर घुस कर हाथ साफ कर लिए। मकान के आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व किराएदार मनोज कुमार को दी तो पुलिस थाने से एएसआई रामनिवास मीणा ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। इस सम्बंध में रिपोर्ट दिए जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। हाईवे के ही स्टाफ के आरएस त्रिपाठी ने भी मौके पर पहुंच कर मकान की स्थिति देखी। अंदर चोरों ने सामान को अस्तव्यस्त कर दिया था। किराएदार मनोज कुमार के लौटने पर यह पता लगाया जा सकेगा कि चोरी में कितना सामन चोरों के हााि लगा है।