लाडनूं से होकर गुजर रहे हाईवे पर होटलों में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर खफा ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताई समस्या, कलेक्टर ने लिया संज्ञान, पुलिस ने तीन होटलों पर दबिश दी, पर पहले ही पहुंच चुकी थी सूचना

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं से होकर गुजर रहे हाईवे पर होटलों में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर खफा ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताई समस्या,

कलेक्टर ने लिया संज्ञान, पुलिस ने तीन होटलों पर दबिश दी, पर पहले ही पहुंच चुकी थी सूचना

अबू बकर बल्खी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। ‘कलम कला’ ने प्रारम्भ में ही जिस बात को पुरजोर शब्दों में उठाया, उसी बात को आखिर ग्रामीणजन भी उठाने को विवश हो ही गए। इस बात पर पहले भी पुलिस की तरफ से मात्र खानापूर्ति भर हुई और अब भी उसी खानापूर्ति से आगे कुछ होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। यह मामला है लाडनूं से होकर गुजर रहे हाईवे पर कुछ होटलों द्वारा करवाई जा रही जिस्मफरोशी के धंधे का। ऐसी होटलें अपने कमरों में यह कारोबार बखूबी संचालित कर रहे हैं। बाहर से और आसपास के ग्रामीण व शहरी इलाकों से इन होटलों में लड़कियां पहुंचती है और ग्राहक भी आते हैं। लड़कियों के लिए दरें समय के अनुसार निर्धारित हैं और कमरे का किराया भी घंटों के आधार पर लिया जाता है। यहां होटल के रिकार्ड में न लड़कियों का नाम-पता रहता है और न आने वाले युवक का नाम-पता रजिस्टर में लिखा जाता है। सारी कार्रवाई ऊपर ही ऊपर में की जाती है। जबकि आधार कार्ड के बिना किसी होटल का कोई कमरा किराए पर नहीं दिया जा सकता। लेकिन, इन होटलों में सब-कुछ दो नम्बर में चलता है। यही हाल कमरों का है।

कलेक्टर के सामने रखी समस्या और बताई देहव्यापार की गाथा

शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम आसोटा में प्रशासन की ओर से आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर द्वारा की गई सुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा रखी गई विभिन्न जन समस्याओं के साथ यह विशेष समस्या भी उठाई गई और इसके लिए पुख्ता कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान आसोटा और पदमपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि यहां होटलों में मसाज के नाम पर बाहर से लड़कियां बुलाई जा रहीं हैं, जिनके 2 से 3 हजार रुपए तक प्रति लड़की के वसूल किए जाकर देह व्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने इस पर रोक लगाने और कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही लोगों ने आगामी दिनों में धरना देने की चेतावनी भी दी। कलेक्टर के समक्ष रखी गई इस शिकायत में जिला कलेक्टर का ध्यान ग्रामीणों द्वारा इस ओर दिलाया गया कि आसोटा से कसुंबी तक बाईपास मार्ग पर स्थित आधा दर्जन होटलों में देह व्यापार चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बाईपास की होटलों में जिस्म फरोशी का धंधा पनप रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने सीओ विक्की नागपाल को होटलों की जांच करवाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने दी 3 होटलों पर दबिश, पर खाली हाथ लौटी

कलेक्टर के निर्देश पर जसवंतगढ़ पुलिस थाना के थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह राठौड़ ने पुलिस टीम के साथ हाईवे की 3 होटलों पर दबिश दी। इस दौरान होटल संचालकों को पूर्व में शिकायत होने और कार्रवाई की भनक लग जाने से पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला और खाली हाथ ही लौटना पड़ा। ऐसा भी बताया जाता है कि चौपाल में हुई पूरी बात इन होटल वालों तक पहुंच चुकी थी और उन्होंने सारी लड़कियों को एक वाहन से वहां से हटा कर दूर भेज दिया था। पुलिस को इस बात की भनक भी लग गई, लेकिन चिड़िया हाथ से निकल जाने के बाद क्या हो सकता है। अब लगभग एक सप्ताह तक ऐसी सभी संदिग्ध गतिविधियों को बंद रखा जाएगा। अगर इसके बाद कभी मुखबिर से रिपोर्ट लेकर पुलिस गोपनीय तरीके से दबिश दे, तो कुछ हाथ लग सकता है।

इनका कहना है

एसएचओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि लाडनूं से कसुंबी बाईपास पर हाईवे की होटलों में अवैध गतिविधियां संचालन की शिकायत पर दबिश दी गई है। आगामी दिनों योजनाबद्ध तरीके से अचानक दबिश देकर कार्रवाई की जाएगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत