लाडनूं के राजकीय गर्ल्स कॉलेज में ओनलाइन एडमिशन जारी-
बी.ए. पार्ट प्रथम में प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार 19 जून तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म,
24 जून को होगा वरीयता एवं प्रतीक्षा सूचियों का प्रकाशन, 27 तक करवाना होगा दस्तावेज सत्यापन एवं शुल्क जमा
लाडनूं (kalamkala.in)। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी प्रवेश कार्यक्रमानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय, लाडनूं में बी.ए. भाग प्रथम सेमेस्टर-। में दिनांक 10 जून से ऑनलाइन प्रवेश आरंभ हो चुके हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गजादान चारण ने बताया कि सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्र के माध्यम से 19 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डॉ. चारण ने कहा कि प्रवेशार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी प्रविष्ठियों को पूर्ण सावधानी के साथ भरें। आवेदन पत्र को ऑनलाइन सबमिट करने से पूर्व सारी प्रविष्ठियों को एक बार फिर से जांचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रवेशार्थी को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो उसके निवारणार्थ महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश कार्य हेतु सुरेन्द्र कागट सहआचार्य-अग्रेजी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो प्रवेशार्थियों के मार्गदर्शन, दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश संबंधी संपूर्ण कार्य का संपादन करेंगे।
महाविद्यालय में प्रवेश नोडल अधिकारी सुरेन्द्र कागट ने राज्य सरकार द्वारा जारी प्रवेश कार्यक्रम की समग्र जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 19 जून के मध्य ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों का महाविद्यालय स्तर पर गठित प्रवेश समिति द्वारा 22 जून तक ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद अंतिम रूप से सही पाए जाने वाले आवेदन पत्रों की वरीयता एवं प्रतीक्षा सूचियों का प्रकाशन 24 जून को किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों के नाम वरीयता एवं प्रतीक्षा सूचियों में आएगा, उन्हें 24 से 27 जून के मध्य अपने समस्त मूल दस्तावेजों सहित व्यक्तिशः महाविद्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करवा कर ई-मित्र के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा। निश्चित समयावधि में दस्तावेज सत्यापन करवा कर शुल्क जमा करवाने वाले अभ्यर्थियों की प्रथम प्रवेश सूची 28 जून को जारी की जाएगी। प्रथम प्रवेश सूची के विद्यार्थियों को 29 जून को वर्ग एवं विषय आवंटित कर दिए जाएंगे तथा 1 जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा।