लाडनूं की बड़ी ईदगाह में 17 जून को सुबह 7 बजे होगी ईद-उल-अजहा की नमाज
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में ईद उल अजहा का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा। शहर काजी मोहम्मद मदनी अशरफी ने बताया कि इदुल अजहा के मौके पर 17 जून को सुबह 7 बजे शहर में सुनारी रोड स्थित बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज अदा की जाएगी।ईद की नमाज के बाद शहर काजी मोहम्मद मदनी अशरफी द्वारा खुत्बा व देश-प्रदेश में अमन-चैन की दुआ की जाएगी।