सिर्फ जोड़ा सलाम के एक रूपये नारियल में सादगीपूर्ण बिना दहेज शादी की लोगों की सराहना
लाडनूं (मो. मुश्ताक खां कायमखानी)। जसवंतगढ़ निवासी सुलतान खां चांदखानी के पुत्र सलावत खां की मुस्लिम रीति रिवाज अनुसार बिना किसी दहेज केवल जोड़ा सलाम के साथ बड़ी सादगी पूर्वक बड़ाबास लाडनूं निवासी असलम खां कबीरखानी की पुत्री फरजाना बानो के साथ निकाह संपन्न हुई। इस आदर्श शादी की सराहनीय पहल के लिए सभी लोगों ने अनुकरण योग्य बताया है। बिना किसी दहेज के एक रूपये नारियल में सादगीपूर्ण शादी करने के लिए दूल्हा व दुल्हन तथा उनके माता-पिता और परिवारजनों सहित रिश्तेदारों का बारातियों और शादी में आये गणमान्य नागरिकों ने हौसला अफजाई करते हुए तारीफ की है। लोगों ने फिजूलखर्ची के बिना शादी किए जाने और दहेज़ मुक्त शादी का संकल्प लेने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया।