महंगाई राहत केम्पों से लोगों को मिल रही है वास्तविक राहत- साख
खामियाद में आयोजित शिविर का प्रदेश साचिव ने किया अवलोकन
लाडनूं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामूराम साख ने कहा है कि प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंपों द्वारा आमजन के हित में बेहतरीन काम राज्य सरकार कर रही है। वे यहां खामियाद गांव में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कैंप की व्यवस्थाओं, कम्प्यूटर से काम करने की प्रक्रिया, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति, ग्रामीणों की संतुष्टि आदि को ध्यान देखा और लाभान्वित लोगों व अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अमरसिंह चैधरी और शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार डॉ. सुरेन्द्र भास्कर, सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश बावरी, प्रवर्तन निरीक्षक वीरेन्द्र जाखड़, नायब तहसीलदार मुश्ताक खान और ओम प्रकाश मेव सहित सभी ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। प्रशासन गांवों के संग शिविर में पंचायती राज विभाग ने 58 साल पुरानी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तितरी को पट्टा भी जारी किया। महंगाई राहत कैम्प में खाािमयाद ग्राम पंचायत के 796 परिवारों को सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन कर मुख्यमन्त्री गारंटी कार्ड प्रदान किया गया। प्रशासन गांवों के संग में ग्रामीण क्षेत्र में 23 विभागों के कार्य एक ही जगह संपादित से ग्रामीणजनों की कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।