पुलिस अधिकारियों ने शीतलहर से बचाव के लिए गरीब व जरूरतमंदों की सहायता की पहल की,
अपने स्तर पर आर्थिक योगदान से कम्बलों का किया वितरण
डीडवाना (kalamkala.in)। पुलिस की छवि आमतौर पर ऊपर से कठोर नजर आती है, लेकिन पीड़ितों के लिए दिलों में कितनी दया, करुणा और सहयोग की भावना छिपी होती है, यह डीडवाना जिला पुलिस ने प्रदर्शित कर अपनी सामाजिक सरोकार की पहल को प्रकट किया है। प्रदेश भर में चल रही भीषण शीतलहर में ठिठुरते और जरूरतमंदोंं की स्थिति को महसूस करके डीडवाना जिला के पुलिस विभाग ने मिल कर अपने व्यक्तिगत सहयोग से कम्बल जुटा कर ऐसे जरूरतमंद लोगों को वितरित कर नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया है।
डीडवाना के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (हेड क्वार्टर) योगेंद्र फौजदार एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को कड़ी ठंड के मध्य नजर रखते हुए गर्म कंबल वितरित किए गए हैं। ये सभी कंबल पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत खरीद कर वितरित किए गए हैं। आशा है कि सभी जगह के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इससे प्रेरणा लेंगे और गरीब, जरूरतमंदोंं की सेवा के लिए आगे आएंगे।