लाडनूं में नाले-नालियों की सफाई में सक्रिय हुए सफाई कर्मचारी, पालिकाध्यक्ष ने लगाई विशेष सफाई टीम,
पालिकाध्यक्ष के जायजा लेने व एसडीएम के हस्तक्षेप से आया परिवर्तन, ‘कलम कला’ ने भी उठाई थी पार्षदों व शहरवासियों के हित में आवाज
लाडनूं। पूरे शहर में सफाई के बदतर हालात और डटे-अटे नाले-नालियों, कचरे के ढेर आदि को लेकर ‘कलम कला’ द्वारा लगातार उठाई गई आवाज पर प्रशासन सक्रिय हुआ। पार्षदों ने भी सफाई व्यवस्था की आवाज बुलंद की। इसके बाद नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां ने शहर की स्थिति का जायजा लिया और सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए पाबंद किया। उन्होंने एस.आई. और जमादारों को कोताही बरतने पर सख्ती के निर्देश दिए। इधर एसडीएम सुप्रिया कालेर और तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर ने भी नगर पालिका के निरीक्षण के साथ ही सफाईकर्मियों की हाजिरी लेते हुए उनकी उपस्थिति संख्या बहुत ही कम होने को गंभीरता से लिया। एस.आई. व जमादारों को सफाई कर्मचारियों से शहर की सफाई के अलावा अन्य कामों में नहीं लगाने और हाजिरी के समय नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया। इसके बाद सफाई कर्मचारी कुछ मुस्तैद हुए हैं। शुक्रवार को तेली रोड के कुछ क्षेत्रों में कीचड़ से अटी पड़ी और अवरूद्ध हुई नालियों व नालों से सफाई कर्मचारियों ने टनों कीचड़ बाहर निकाला और गंदे पानी के बहाव को सुचारू किया। लोगों का कहना है कि इस कीचड़ को समय रहते सड़कों से हटाना भी जरूरी है, अन्यथा वह वापस नालियों में चला जाएगा और पूरे रास्ते में फैल कर गंदा बना देगा। चैयरमैन रावत खां के निर्देशों से अब सफाईकर्मी पूरे शहर के नालों की सफ़ाई कार्य में जुट गए हैं। पालिकाध्यक्ष ने इसके लिए एक स्पेशल टीम भी लगवाई है।