राजस्थान पुलिस दिवस पर पुलिस कर्मियों ने सफाई की और वृक्षारोपण किया गया
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा 75 वां राजस्थान पुलिस दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा तथा 10 से 13 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके तहत 10 जून को जिला डीडवाना-कुचामन के सभी थानों व कार्यालयों में सफाई अभियान चलाकर पौधारोपण किया गया। पुलिस महानिदेशक के निर्देशों की पालना में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित किये जाने वाले इन कार्यक्रमों के तहत 10 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) द्वारा कार्यालय स्टॉफ के साथ पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीणा ने स्टाफ को वृक्षारोपण का महत्व बताया और कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिये पौधारोपण कर, उन्हें वृक्ष के रूप में विकसित करना वर्तमान समय की अति आवश्यक मांग है। इसके लिये सभी पुलिस अधिकारियों व कमचारियों को ज्यादा से पौधारोपण कर इस श्रृंखला को कड़ी-दर-कड़ी बढ़ाई जाए। इसके अलावा डीडवाना-कुचामन जिला के सभी थानों व कार्यालयों में भी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया जाकर थाना व कार्यालय परिसरों की सफाई की गई एवं पौधारोपण किया गया।