राजेन्द्र प्रसाद पटवारी बने भाजपा डीडवाना शहर मण्डल के संयोजक
डीडवाना। समर्पित भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद पटवारी को भारतीय जनता पार्टी डीडवाना शहर मण्डल का संयोजक बनाया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर अपने दायित्व का निर्वहन करने का कहा गया है। पटवारी के अनुभव व कार्यकुशलता को देखते हुए भाजपा नागौर देहात के जिला महामंत्री रामनिवास दिवाकर ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संभाग प्रभारी प्रसन्न चन्द मेहता, जिला संगठन प्रभारी अशोक सैनी व जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट की अनुमति से डीडवाना के राजेन्द्र प्रसाद पटवारी को भारतीय जनता पार्टी डीडवाना शहर मण्डल संयोजक के रूप में नियुक्ति दी गई हैं। पटवारी अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में भी सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। अपनी इस नियुक्ति पर राजेन्द्र पटवारी ने कहा कि पार्टी ने मुझे दायित्व दिया है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करुंगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा। पटवारी की नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने खुशी जाहिर की और पटवारी को बधाई व शुभकामनाएं दी।