रताऊ की छात्रा राधिका बिडियासर को मिला भारत की सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज मिरांडा हाउस में प्रवेश
लाडनूं। सीयूईटी परीक्षा के तहत राधिका बिडियासार पुत्री रामदेव बिडियासर का प्रवेश एन.आई.आर.एफ. के अनुसार भारत के नंबर वन कोलेज मिरांडा हाउस (दिल्ली विश्वविद्यालय) में हुआ है, यह रताऊ के कृष्णा स्कूल परिवार और पूरे गांव व सम्पूर्ण नागौर जिले के लिए गौरवशाली है। कृष्णा स्कूल रताऊ के प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल कासनियां ने बताया कि कृष्णा स्कूल की छात्रा राधिका को एक अच्छे नामचीन संस्थान में एडमिशन लेने की इच्छा थी, जो कि पूरी हुई है। उसने इसी वर्ष कक्षा बारहवीं में 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित महाविद्यालय जिसने देश को नामी प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, अभिनेता, साहित्यकार व पत्रकार दिए हैं, उस कोलेज में प्रवेश होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा थही है। उन्होंने राधिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसके लगातार मेहनत करती रहने और अपने परिवार, समाज का नाम रोशन करने की कामना की है। कासनिया ने बताया कि इस प्रवेश में उसके भाई राकेश बिडियासर के मार्गदर्शन और सहयोग का विशेष महत्व है, जिसने देश के टोप कॉलेज हिंदू कॉलेज से बीएससी मैथ्स ओनर्स की पढाई की है और भविष्य का बड़ा अधिकारी है।