बच्चों को तापघात से बचाने के लिए स्कूल समय बदला जाए,
गोदारा ने किया एसी में बैठे अधिकारियों को आगाह करने का आग्रह
जगदीश यायावय। लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के ब्लॉक अध्यक्ष नानूराम गोदारा ने प्रचंड गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य में विद्यार्थियों के लिए स्कूल के समय में परिवर्तन किए जाने की मांग उठाई है। गोदारा ने राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिंह सिहाग को इस सम्बंध में पत्र लिख कर संगठन के स्तर पर इसकी आवाज उठाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग द्वारा भी तापघात की चेतावनी देते हुए बचाव की अपील की जा रही है।
ऐसी परिस्थितियों में भी स्कूल में पढ़ने आने वाले छात्र भरी दोपहरी में जब तापमान अपने उच्चतम शिखर पर होता है, दोपहर एक बजे छुट्टी होने पर घर जाते हैं, जो कि तापघात का मुख्य समय होता है। अतः बच्चे तापघात से पीड़ित न हो, इसके लिए पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए स्कूल समय प्रातः 7.30 से 11 बजे तक करवाने की मांग सरकार व विभाग से करनी चाहिए, ताकि बच्चों को तापघात से किसी प्रकार की समस्याएं न आएं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि संगठन इस मुद्दे को तत्परता से एयरकंडीशनर में बैठे आला-अधिकारियों के ध्यान में लाने का प्रयास करें।