डिस्कॉम व पीडब्ल्यूडी अधिकारी समन्वय कर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल हटाएं, अतिक्रमणों पर हो प्रभावी कार्यवाही,
जिला कलक्टर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
नागौर (kalamkala.in)। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समिति अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर पुरोहित ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.) के अधिकारियों को शहर के वल्लभ चौक से मूंडवा चौराहे होते हुए मानासर तक फोरलेन कार्य नियत समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। ओवर स्पीडिंग को लेकर जिला कलक्टर ने टोल नाकों के बीच वाहनों की गति की मॉनिटरिंग एवं नियमित रिपोर्ट दर्ज करते हुए सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर पुरोहित ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को जिले में क्षतिग्रस्त सभी सड़कों के मरम्मत कार्य करवाने तथा उनकी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बिना हेलमेंट वाहन चलाने, वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क किनारे लगे ढाबों, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने, सड़क किनारे अतिक्रमण आदि को लेकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों व राजमार्गों पर संभावित दुर्घटना क्षेत्रो, ब्लैक स्पॉट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रभावी प्रवर्तन हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने डिस्कॉम व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क किनारे लगे बिजली के पोल हटाने में समन्वय कर कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए। जिला कलक्टर पुरोहित ने अम्बुजा के पास सर्विस लाइन के लिए उपखण्ड अधिकारी मूंडवा की मॉनिटरिंग में समिति बनाकर निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर ने समितियों की नियमित बैठकों के मध्य जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण, निवारण एवं आवश्यक सुधार की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता बस्तीराम डिडेल एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।