पत्रकार संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष बनी वरिष्ठ महिला पत्रकार सुमित्रा आर्य, समाजसेवा से जुड़ लगातार कर रही हैं जनता की सेवा
पत्रकार संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष बनी वरिष्ठ महिला पत्रकार सुमित्रा आर्य,
समाजसेवा से जुड़ लगातार कर रही हैं जनता की सेवा
लाडनूं। अखिल भारतीय पत्रकार संघ की नवीन प्रदेश कार्यकारिणी के गठन में नागौर जिले की वरिष्ठ महिला पत्रकार सुमित्रा आर्य को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष हरदेव सिंह मठाडू ने उन्हें इस पद पर नियुक्ति का पत्र सौंप कर संघ की मजबूती के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सुमित्रा आर्य पिछले 30 सालों से पत्रकारिता से जुड़ी हुई है और सन 2003 से ‘कलम कला’ पाक्षिक समाचार पत्र का सम्पादन-प्रकाशन कर रही है। बदलते समय के साथ उन्होंने ‘कलम कला’ के नाम से एक वेबसाईट और मोबाईल एप्प भी शुरू की है, जो प्रारम्भ से ही बेहद लोकप्रिय रही है। वे पत्रकारिता के अलावा समाजसेवा के साथ निरन्तर जुड़ी हुई रही हैं। वे सैनी समाज के विभिन्न संगठनों में भी पदाधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण सेवाकार्य कर रही हैं। श्रीमती आर्य नगर पालिका लाडनूं में पांचवीं बार पार्षद भी हैं। वे नगर पालिका में गंदी बस्ती सुधार समिति की चैयरमेन भी रह चुकी। जिला परिषद नागौर में जिला आयोजना समिति के चुनाव में उन्होंने जिले में सर्वाधिक मत लेकर चुनाव जीता था। वे राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य और जिला सतर्कता समिति, जिला बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति, जिला स्तरीय पुलिस समुदाय समिति आदि में भी सदस्य के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भमिका निभा चुकी हैं।