लाडनूं। तहसील के ग्राम कसूम्बी स्थित शर्मा कुंज भवन में 25 जून से 28 जून तक चतुर्वेद शतकम् महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के सान्निध्य में होने जा रहे इस यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य रविशंकर आर्य होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद पं. घनश्याम तिवाड़ी रहेंगे तथा वेदपाठ व भजनों का कार्यक्रम आचार्य दीपक शास्त्री एवं गुरूकुल के ब्रह्मचारियों द्वारा किया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा ने बताया कि 25 जून से लगातार 28 जून तक नित्य प्रातः 8.15 बजे से 11.30 बजे तक महायज्ञ का कार्यक्रम चलेगा। यज्ञ की पूर्णाहुति 28 जून को प्रातः 10.15 बजे होगी।