शाकद्वीपीय उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह लाडनूं में रविवार को
लाडनूं (kalamkala.in)। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर के तत्वावधान में लाडनूं के चारभुजा भवन में 29 जून रविवार को प्रातः 11 बजे छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर के संयोजक महेश भोजक ने बताया कि इस समारोह में दैनिक भास्कर के बिहार व झारखंड स्टेट एडिटर कुलदीप व्यास मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुलदीप व्यास को डिनर पर आमंत्रित किया था। उनकी उपस्थिति इस समारोह को गरिमामय बनाएगी। लाडनूं के चारभुजा पुजारी परिवार द्वारा आयोजित किए जा रहे इस छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह 2025 में शाकद्वीपीय समाज (सेवक या भोजक समाज) की प्रतिभाओं व मेधावी बालकों विद्यार्थियों को सम्मानित-पुरस्कृत किया जाएगा।







