लाडनूं के कमल चौक में श्री श्याम रंगारंग फाग महोत्सव 18 मार्च सोमवार को
अलौकिक श्रृंगार, चंग धमाल, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा और फूलों की होली होंगे विशेष आकर्षण
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां कमल सैनी चौक में 18 मार्च को सायं 7 बजे से श्री श्याम रंगारंग फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा तथा चंग धमाल, इत्र-पुष्प वर्षा और फूलों की होली का सामुहिक कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहेगा। श्री श्याम सेवा समिति लाडनूं, निर्माणाधीन श्याम बाबा मंदिर व श्याम मित्र मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में रह पहला आयोजन होगा, जिसमें पूरे शहर के लोग एकत्रित होकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे। सर्व समाज के इस क्षेत्र के नागरिक गण आयोजन की सफलता के लिए जुटे हुए हैं।