कलम कला की खास रिपोर्ट-
राजस्थान में आईटीसी के सप्लायर के साथ 65 लाख का धोखा, किसानों के पैसे डूबे,
पुलिस, गहलोत सरकार और कांग्रेस से मिली निराशा के बाद सिर्फ मोदी से बची उम्मीद
नई दिल्ली (कलम कला दिल्ली ब्यूरो चीफ अतुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट)। आई.टी.सी. में राजस्थान के बारां से सप्लायर को पुलिस से नाउम्मीद होने और प्रदेश में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार में कोई सुनवाई नहीं होने पर ये सप्लायर वीरेन्द्र शर्मा दिल्ली पहुंचे, लेकिन कांग्रेस के मुख्यालय में गुहार लगाने के बावजूद निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे में शर्मा के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने या अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है। शर्मा ने यहां राजधानी में पत्रकारों के समक्ष अपनी आपबीती सुनाते हुए गुहार लगाई है।
65 लाख का गेहूं जब्त किया, जान से मारने का खतरा
बारां (कोटा) राजस्थान से वीरेंद्र शर्मा, ITC कंपनी में गेहूं सप्लाई का काम करते हैं, इनके साथ हनुमान ट्रेडिंग कंपनी बारां मंडी के प्रदीप कुमार ज्ञानचंदानी ने 2650 कुन्तल गेहूं, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी जाती है, जप्त करके उसका पैसा नही दे रहा है, जिससे किसानों का पेमेंट वीरेंद्र शर्मा के द्वारा नही किया जा रहा जा रहा है। मजबूर होकर वीरेंद्र शर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की, लेकिन प्रतिवादी लोगो के दबंग होने के कारण सुनवाई नही हो पा रही है और अपने दबंगई के कारण उन्होंने वीरेंद्र शर्मा से नाजायज़ पेपर पर सिग्नेचर ले लिया है, जिससे वीरेंद्र शर्मा काफी परेशान है कि इन दबंगों द्वारा किसी भी समय उनकी हत्या तक कराई जा सकती है।
सभी जगह से थके-हारे, उम्मीदों पर फिरा पानी
मंगलवार को वीरेन्द्र शर्मा अपनी शिकायत लेकर दिल्ली में कांग्रेस के हेड ऑफिस गए, लेकिन वहां भी इनको न्याय नही मिला। थक हार कर अब इन्हें आख़िरी उम्मीद सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ही रही है। इनका कहना है कि अगर यहां भी इनकी सुनवाई नही होती है, तो अब न्याय की गुहार के लिए अनिश्चित कालीन धरना देंगे।
