लाडनूं के कांग्रेस प्रदेश सचिव रामूराम साख का जिला कांग्रेस में सम्मान
लाडनूं। राजस्थान कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव बनने पर युवा नेता रामूराम साख और पीसीसी में मनोनीत अन्य सदस्यों का मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सम्मान किया गया। बीसूका उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ. चंद्रभान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन गैसावत व जिला कमेटी सदस्यों द्वारा इनका स्वागत-सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में लाडनूं से मनोनीत पीसीसी मेंबर डॉ. परसराम बेंदा, जिला उपाध्यक्ष रमजान सिसोदिया, जिला महासचिव केप्टन सुरजा राम राड़, जिला सचिव सम्पत सोलंकी, अब्दुल मुनान बिसायती व अर्जुन दास स्वामी ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर लाडनूं नगर पालिका के चेयरमैन रावत खान आदि अनेक मौजूद रहे।