पुलिस का सफल अभियान-
200 लीटर वॉश नष्ट किया, एक आरोपी शराब के जखीरे के साथ पकड़ा
गोटण (नागौर)। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर नागौर पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध संयुक्त अभियान के तहत शनिवार को लगातार 4 घंटे अभियान चला कर थाना क्षेत्र गोटन के ग्राम पुन्दलू व गगराना में दबिशें देकर 2 प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा लगभग 200 लीटर वॉश को नष्ट किया गया। साथ ही 5 पेटी अवैध शराब व 5 लीटर हथकड शराब भी जब्त की गई। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर सुमित कुमार के निकटतम सुपरविजन में अवैध शराब की रोकथाम हेतु शनिवार को एक दिवसीय विशेष अभियान आबकारी विभाग मेड़ता सिटी के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया। इस समूची कार्रवाई में वृताधिकारी मेडतासिटी नूर मोहम्मद, गोटण थानाधिकारी बनवारीलाल मेड़ता रोड थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह, एएसआई कुलदीपसिंह एवं आबकारी निरीक्षक मेडतारोड मनरूप चौधरी, आबकारी पीओ मेडतासिटी भगाराम मय जाप्ता तथा डीएसटी टीम मेडतासिटी शामिल रही। अभियान के दौरान पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीमों द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत ग्राम पुन्दलू व गगराना में जगह-जगह दबिशें दी गई तथा पुलिस थाना गोटन में 1 प्रकरण व आबकारी विभाग में 1 प्रकरण कुल दर्ज किये जाकर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान लगभग 200 लीटर वॉश को नष्ट किया जाकर 2 पेटी बीयर, 3 पेटी देशी शराब व 5 लीटर हथकड शराब जब्त की गई। गिरफ्तार किया गया मुलजिम राजेश पुत्र हरीराम जाति सांसी उम्र 33 साल निवासी गगराना पुलिस थाना गोटन है।
