टैगोर निम्बी जोधां ने बनाया राजस्थान ‘टॉप-टेन’ में स्थान, छात्रा अनीता खेरिया निम्बी जोधां हुई राजस्थान टॉप-10 में शामिल,
टैगोर स्कूल का रहा शत-प्रतिशत व गुणवत्ता पूर्ण बेहतरीन परीक्षा-परिणाम

लाडनूं (kalamkala.in)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा कक्षा 10वीं के लिए जारी परीक्षा-परिणाम में टैगोर सीनियर सैकण्डरी स्कूल निम्बीजोधां ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर एक बार फिर निम्बी जोधां का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा अनिता खेरिया पुत्री बजरंग लाल निवासी निम्बी जोधां ने तहसील में सर्वाधिक 98.17 प्रतिशत अंक बनाकर राजस्थान के टॉप-10 में अपना स्थान बनाया है। विद्यालय की छात्रा ज्योति पुत्री धनराज भारी ने 97.50 प्रतिशत, छात्रा गरिमा राहड़ पुत्री दुर्गाराम राहड़ ने 96.17 प्रतिशत, अंजली ठोलिया पुत्री रामचन्द्र ठोलिया ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। विद्यालय के 23 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर शानदार परीक्षा परिणाम दिया।इस अवसर पर संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने शत-प्रतिशत एवं शानदार गुणात्मक परीक्षा परिणाम आने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रों व अभिभावकों को बधाई प्रेषित की है।







