लाडनूं में त्यौंहारी सीजन का लाभ उठा कर नकली नोट चलाने की कोशिशें, पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ कर 13 हजार के 500-500 के 26 जाली नोट बरामद किए, बरामद नकली नोटों में अनेक के सीरियल समान और रगड़ने पर फ़ैल रहा था कलर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में त्यौंहारी सीजन का लाभ उठा कर नकली नोट चलाने की कोशिशें,

पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ कर 13 हजार के 500-500 के 26 जाली नोट बरामद किए,

बरामद नकली नोटों में अनेक के सीरियल समान और रगड़ने पर फ़ैल रहा था कलर

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लाडनूं शहर में जाली नकली नोट चलाने की कोशिश में लगे तीन लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की है तथा उनको नकली नोट (जाली मुद्रा) के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 500-500 के 26 नोट (राशि 13 हजार के) जाली नोट जब्त किए हैं। पुलिस ने लाडनूं शहरी क्षेत्र में त्यौहारों की सीजन को ध्यान में रखते हुए जाली नोट बलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नकली नोट चलाने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 500-500 के कुल 26 नोट राशि 13 हजार जब्त किये, जिनमें अनेक नोटों की सीरीज एक ही पाई गई और उनको रगड़ने से उनका रंग फैल रहा था। पुलिस ने पकड़े गए सारे नोट सीज़ कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास नकली नोट कहां से आए, इनको किसने चलाने के लिए दिए, इनपर कितना कमीशन या मार्जिन दिया जाता था और इन नकली नोटों को कहां छापा (प्रिंट किया) जा रहा था, के साथ इस नकली नोट गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पता लगा कर अभी पकड़ा जाना है और समूचे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाना है।

इस तरह से पकड़ में आए नकली नोटों के कारोबारी

लाडनूं पुलिस थाने के थानाधिकारी महीराम बिश्नोई 4 अक्टूबर को पुलिस जाप्ता के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि लाडनूं के निम्बी तिराहा पर तीन व्यक्ति जाली नोट लेकर घूम रहे हैं और वे उनको मार्केट में चलाने की फिराक में है। सूचना मिलने ही वे वहां मौके पर पहुंच गए। उन्हें वहां तीनों बताए गए आरोपी मिल गए। उन आरोपियों की पहचान पप्पुराम पुनिया (38) पुत्र पोकरराम जाट निवासी सारोठिया (पुलिस थाना सुजानगढ), धर्मेन्द्र (42) पुत्र मांगीलाल जाट निवासी बारनी खुर्द (थाना आसोप जिला जोधपुर) और तीसरा भागुराम (45) पुत्र पेमाराम जाट निवासी सारोठिया (थाना सुजानगढ सदर) के रूप में हुई। इनकी तलाशी ली जाने पर इनके पास से 500-500 रुपयों के कुल 26 नोट (कुल राशि 13 हजार रुपए) मिले‌। पकड़े गए नोटों की बारीकी से जांच करने पर इनमें से काफी नोट एक ही सिरीयल के थे और उनको रगड़ने से उनका कलर भी फैल रहा था। इस पर इन तीनों पकड़े गए आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया जाकर उनसे बरामद नकली नोटों को जब्त किया गया। इनके विरुद्ध लाडनूं पुलिस थाने में मुकदमा नं. 164/2025 दिनांक- 04.10.2025 अन्तर्गत धारा-179, 180 बीएनएस दर्ज किया जाकर मामले में आगे जांच शुरू की गई।

इस पुलिस टीम ने प्राप्त की कार्रवाई में सफलता

इस मामले में एसपी ऋवा तोमर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा डीडवाना तथा वृताधिकारी विक्की नागपाल लाडनूं के निकटतम सुपरविजन में लाडनूं थानाधिकारी महीराम बिश्नोई ने मय जाप्ता सारी कार्यवाही की। थानाधिकारी बिश्नोई के साथ पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल बन्नाराम, कांस्टेबल सुखाराम, किशोर, अब्दुल शाकिर, धर्मेन्द्र, विक्रम, सत्य नारायण और बाबूलाल भी शामिल रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत