मां करणी के नाम विशाल भजन जागरण कार्यक्रम का आयोजन आज, महाप्रसाद और चौदस की फेरी का आयोजन होगा कल सोमवार को

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मां करणी के नाम विशाल भजन जागरण कार्यक्रम का आयोजन आज, महाप्रसाद और चौदस की फेरी का आयोजन होगा कल सोमवार को

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां मंगलपुरा के पास संत लादू बाबा की बगीची के सामने स्थित श्री डाढाली करणी माता मंदिर में विभिन्न विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री डाढ़ाली करणी माता सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में 5 अक्टूबर रविवार को शाम 9.15 बजे विशाल भजन गायन व रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस विशाल जागरण कार्यक्रम में गायक कलाकार के रूप में राकेश चौहान एण्ड पार्टी लाडनूं, गायक महेंद्र मारवाड़ी, लबदु भाई बुटाटी, राकेश छैना राजलदेसर व नृत्यांगना कलाकार हरि राजस्थानी गोपालपुरा अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानीय एवं अन्य आमंत्रित कलाकार भी मां करणी के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। भक्तिमय वातावरण में मां करणी के जयकारों के साथ मंदिर प्रांगण में इस दौरान श्रद्धालुओं का विशाल संगम रहेगा। अगले दिन 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 6 अक्टूबर को ही सायंकाल 5 बजे से करणी माता की चवदश (चतुर्दशी) की फेरी का आयोजन हमेशा की तरह डीजे की धुन पर नाचते-झूमते भक्तों द्वारा किया जाएगा। इसे लेकर भक्तों में मान्यता है कि सच्चे मन से फेरी लगाने से डोकरी करती माता समस्त इच्छाएं पूर्ण करती हैं। इसके बाद 6 अक्टूबर को ही शाम 7.30 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इन सभी धार्मिक अनुष्ठानों में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी श्रद्धालुजन मंदिर परिसर में पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत