सड़क किनारे खड़े किशोर को मारी ट्रेलर ने टक्कर, हुआ मौत का शिकार,
हादसे के बाद चालक व खलासी फरार, पुलिस ने जब्त किया ट्रेलर, पुलिस कार्रवाई में जुटी
लाडनूं (kalamkala.in)। अपने पिता के साथ घूमने के लिए आए किशोर को अनायास ही यहां मौत का शिकार बनना पड़ा। सड़क के किनारे खड़े इस हरियाणा से आया 15 वर्षीय किशोर को वहां से निकल रहे एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को यहां राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है। यह हादसा ग्राम निम्बी जोधा के पास स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल के पास हुआ। इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मृतक किशोर के शव को सरकारी अस्पताल पहुंचा जाकर मोर्चरी में रखवाने के अलावा सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त ट्रेलर को भी वहां से हटवाया और जब्त करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है ।
इस प्रकार हुआ यह हादसा
जानकारी मिली है कि हरियाणा के रिवाड़ी खेड़ा गांव से चारा भर कर जोधपुर की तरफ ले जा रहे एक ट्रेलर में पिता व पुत्र दो सवार थे। 15 वर्षीय पुत्र घूमने के लिए अपने पिता के साथ ट्रेलर में बैठ कर आ गया था। निम्बी जोधां के पास पहुंचने पर उनके ट्रेलर का टायर पंक्चर हो गया। अपने ट्रेलर को उन्होंने एक तरफ खड़ा कर दिया। वह किशोर लघुशंका के लिए सड़क के किनारे खड़ा था। तभी अचानक एक तेज़ गति व लापरवाही से गुजरे दूसरे ट्रेलर ने उसे टक्कर मारकर रौंद डाला। इस टक्कर में उस किशोर साहिल (15) पुत्र प्रताप जाति ब्राह्मण निवासी रिवाड़ी खेड़ा (हरियाणा) ने दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद उस दुर्घटना कारित करने वाले ट्रेलर के चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई की टीम ने क्षतिग्रस्त ट्रैलर को सड़क दूर करवाया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।