बाड़ा गांव में भागवत कथा का आयोजन 6 दिसम्बर से, मंगल कलश यात्रा निकलेगी,कथा वाचक होंगे पं. गौतम दत्त शास्त्री
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती ग्राम बाड़ा तहसील सुजानगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 6 से 13 दिसंबर तक किया जाएगा। कथावाचक के रूप में व्यासपीठ से लाडनूं के मुरली मनोहर मंदिर के महंत श्री गौतम दत्त शास्त्री रहेंगे। कथा का समय प्रतिदिन सुबह 11.15 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। कथा आरम्भ में 6 दिसम्बर को प्रातः 10.15 बजे महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह मंगल कलश यात्रा गांव के श्री ठाकुरजी के मंदिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। कथा की पूर्णाहुति हवन और प्रसादी दि. 13 दिसम्बर को सुबह 9.15 से किया जाएगा। इस कथा के आयोजक गीगाराम, नानुराम तेतरवाल हैं।