नागौर केन्द्रीय सहकारी बैंक की 46वीं साधारण सभा आयोजित,
ग्रामीण एवं कृषि विकास में अहम भूमिका निर्वाह करते हुए इस वर्ष 34.45 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित
नागौर। दी नागौर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 46वीं साधारण सभा का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी सभागार में किया गया। साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रशासक जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने अपने प्रशासकीय उद्बोधन में बैंक द्वारा आलोच्य वर्ष में की गई प्रगति का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अपने लक्ष्यों की पूर्ति कर जिले के ग्रामीण एवं कृषि विकास में अहम भूमिका निर्वाह करते हुए 34.45 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वर्तमान में बैंक 1050.77 लाख के संचित लाभ में है। इस दौरान उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, सहकारी विभाग, शीर्ष बैंक का मार्गदर्शन व सहयोग के लिए एवं पदाधिकारियों, अमानतदारों, ऋण प्राप्तकर्ताओं ग्राहकों, काश्तकारों, व्यापारियों, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विभिन्न विषयों पर किया गया विचार-विमर्श
साधारण सभा में गत सभा के कार्यवाही विवरण, बैंक के वर्ष 2021-22 के अंकेक्षित लाभ हानि खाता एवं संतुलन चित्र के अनुमोदन, वर्ष 2021-22 की ऑडिट रिपोर्ट में वर्णित आक्षेपों की अनुपालना, प्रशासक द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए स्वीकृत बजट, बैंक के लिए वर्ष 2023-24 की अधिकतम साख सीमा स्वीकृत करने, वर्ष 2021-22 के लिए स्वीकृति के विरुद्ध अधिक हुए खर्चों एवं वर्ष 2022-23 की ऑडिट के लिए वैधानिक अंकेक्षक की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक वर्चुअल नहीं की जावे
साधारण सभा में विभिन्न सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए, जिसमें खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने बैंक को सहकार की भावना को आत्मसात कर कार्य करने की बात कहते हुए अल्पकालिक ऋण, डीपीसी, काश्तकारों के लिए ऋण के संबंध में सुझाव एवं साधारण सभा को वर्चुअल माध्यम से न करवाके एक ही जगह करवाने के सुझाव दिए। वहीं पादुखुर्द ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष मांगीलाल डांगा ने ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर सलाहकार समिति बनाने एवं नियत समय पर उनकी बैठक रखवाने की बात कही। इस दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक पीपी सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थ,े वहीं सदस्य विभिन्न वर्चुअल माध्यम से साधार सभा से जुड़े रहे।