125 बच्चों को जोड़ा शिक्षा से, अम्बुजा सीमेंट मूंडवा की ओर से दी गई सामस्त शैक्षिक सामग्री
125 बच्चों को जोड़ा शिक्षा से, अम्बुजा सीमेंट मूंडवा की ओर से दी गई सामस्त शैक्षिक सामग्री
नागौर। जिला प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति द्वारा जिले में संयुक्त रूप से संचालित प्रकाश एक अभियान के तहत जिले के 125 बच्चों को शिक्षा से जोड़ा गया। यहां टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रसिंह शेखावत की उपस्थिति में लगभग सवा सौ बच्चो को शिक्षा से जोड़ा गया। इन बच्चों को अंबुजा सीमेंट मूंडवा की तरफ से बैग, शूज, स्टेशनरी, वाटर बॉटल एवं यूनिफॉर्म दी गई। वंचित बच्चों को लाया जा रहा है मुख्यधारा में
इस अभियान के तहत किसी कारणवश शिक्षा से वंचित व विकास एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से दूर रहे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। जिले में रह रहे ऐसे परिवार, जो शिक्षा व स्वास्थ्य सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं, उन परिवारों के बच्चों के शिक्षा पुनर्वास को लेकर जिला प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति द्वारा ये अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के द्वारा बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार मिल रहा है एवं बच्चों के परिवारों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है।