दुजार की लाइब्रेरी में ए.सी. भेंट किया, श्री आनंद परिवार सेवा समिति ने अपने जन सहयोग अभियान के तहत किया सहयोग
लाडनूं (kalamkala.in)। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में चलाए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों के तहत गुरुवार को निकटवर्ती ग्राम दुजार स्थित युवा शक्ति सार्वजनिक लाइब्रेरी दुजार को एक एयरकंडिशनर (ए.सी.) भेंट किया। लाइब्रेरी संचालक मुकेश कुमार नायक ने ए.सी. स्वीकार करते हुए श्री आनंद परिवार सेवा समिति के प्रति आभार जताया तथा कहा कि भीषण गर्मी में समिति के अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह, महासचिव नंदकिशोर जी स्वामी व कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया द्वारा समिति के माध्यम से लगातार किए जा रहे जनहित के कामों और पीड़ित वर्ग के सेवा-सहयोग अभूतपूर्व हैं। इस अवसर पर आरके सुरपालिया के साथ राजेश सोनी, आमिर खान, सुरेश, विनोद, सुरेश स्वामी आदि मौजूद रहे।







