जिला बनाने की मांग को लेकर हाईवे को जाम करने की कोशिश को पुलिस ने बल प्रयोग करके नाकाम किया,
सुजानगढ से आकर लाडनूं में सड़क पर बैठे लोगों को लाठी चार्ज करके वापस खदेड़ा
लाडनूं। सुजानगढ से बंद व रास्ता जाम करने के समर्थन के लिए सुजानगढ से आए सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने डज्ञंडे बरसा कर वापनस खदेड़ दिया। मुख्यमंत्री द्वारा नए जिले बनाने को लेकर की गई घोषणा के बाद उबल रहे सुजानगढ वासियों ने लगातार चैथे दिन बाजार बंद रखे। मंगलवार को मेडिकल स्टोर और आॅटो रिक्शा तक बंद रखे गए। मंगलवार को सुजानगढ से लाडनूं के लोगों का समर्थन जुटाने के लिए बड़ी सांख्या में मोटर साईकिलों, थ्रीव्हीलर, फोर व्हीलर आदि पर सवार होकर लम्बा काफिला जसवंतगढ होते हुए लाडनूं की तरफ बढा और यहां हाईवे पर तिराहे के पास सड़़क पर बैठ कर रास्ता जाम करने लगे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उन सबको यहां से वापस सुजानगढ भागना पड़ा। गौरतलब है कि चार दिनों से सुजानगढ में इन जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन व समस्त हाईवे जाम किए जा रहे हैं। नजदीक का शहर लाडनूं इन सबसे पूरी तरह से अलग-थलग था, जिसे साथ लेने के लिए इन लोगों ने मंगलवार को सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने नारेबजी करते हुए लाडनूं की तरफ कूच किया अैर सड़क जाम करने की कोशिश की, जिसे जसवंतगढ पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके नकाम बना दिया।
