लाडनूं : चोरियों के खुलासे को लेकर उपखंड कार्यालय के सामने बैठे लोगों का धरना 38वें दिन भी रहा जारी, धरनास्थल पर ही मनाई जाएगी दीपावली, उसके बाद रहेगा सम्पूर्ण लाडनूं बंद

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं : चोरियों के खुलासे को लेकर उपखंड कार्यालय के सामने बैठे लोगों का धरना 38वें दिन भी रहा जारी,

धरनास्थल पर ही मनाई जाएगी दीपावली, उसके बाद रहेगा सम्पूर्ण लाडनूं बंद

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं क्षेत्र में चोरियों व बढ़ते विविध आपराधों को लेकर धरनार्थियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी को सौंपा। पिछले 38 दिनों से लाडनूं तहसील के सामने लोगों का धरना चल रहा है। अभी तक उनकी मांगों पर कोई समुचित कार्रवाई नहीं होने से यह धरना फिलहाल समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है। धरनास्थल पर बैठे किसान नेता देवाराम पटेल ने बताया कि इस बार उन सबकी दीपावली अपने घरों या खेतों में नहीं, बल्कि धरनास्थल पर ही मनेगी। दीपावली बाद समूचे लाडनूं के बाजारों को बंद रखा जाएगा।

यह दिया गया ज्ञापन

धरनार्थियों द्वारा बुधवार को दिए गए ज्ञापन में लाडनूं ग्राम हिरावती व आसपास के क्षेत्र में हुई सैंकड़ों चोरियों की वारदातों पर प्रभावी कार्यवाही करवाने की मांग करते हुए लिखा गया है कि गत 31 अगस्त को ग्राम हिरावती में हुई चोरी की तीन वारदातों को 45 दिन बीत जाने बाद मी चोरी का पूरा खुलासा व समूचे माल की बरामदगी नहीं की गई है। कई गांवों में हुई अन्य सैकड़ों चोरियों का खुलासा भी आज दिन तक पुलिस द्वारा नहीं किया गया है। इसके चलते पुलिस के प्रति आम जनता में भारी रोष व आक्रोश है। ज्ञापन में मांग की गई है कि हिरावती व आसपास के क्षेत्र में हुई चोरियों के प्रकरण में स्थानीय पुलिस की नाकामी के चलते जांच एस.आई.टी गठित कर करवाई जावे। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस की अपराधियों से मिलीभगत के कारण क्षेत्र में लगातार चोरी, नशाखोरी, वैश्यावृति, मादक पदार्थों का विक्रय आदि घटनाएं बढ़ रही हैं। सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है। लाडनूं पुलिस थाने में लम्बे समय से स्टाफ कार्यरत है, इसलिए थानाधिकारी सहित पुलिस थाना के स्टाफ को तुरन्त प्रभाव से स्थानान्तरण किया जाये एवं दोषी अधिकारी को निलम्बित कर जन आक्रोश को कम करने के लिए किसी काबिल एवं ईमानदार अधिकारी सहित अन्य स्टाफ कर्मियों को लगाया जावे। चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में व्यापक गश्त बढ़ाई जाये। हाल ही में लाडनूं शहर में ज्वैलर मनोज सोनी के हुई लूट के 3-4 दिन होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि पिछले 38 दिनों से लगातार उपखण्ड मुख्यालय के सामने क्षेत्रवासियों द्वारा दिये जा रहे धरने को विभिन्न संगठनों बार संघ लाडनूं, शिक्षक संघ शेखावत राष्ट्रीय व अम्बेडकर, पेंशनर समाज लाडनूं, व्यापार मण्डल, स्वामी समाज, मेघवाल समाज, मुस्लिम समाज, निजी शिक्षण संस्थाएं व किसान संघों द्वारा सहयोग व समर्थन दिया जा रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि समय रहते यदि चोरियों का खुलासा नहीं किया जाता है तो बाजार बन्द व चक्का जाम कर उग्रआन्दोलन को बाध्य होना पड़ेगा। सर्व समाज संघर्ष समिति लाडनूं के बैनर तले सौंपे गए इस ज्ञापन पर देवाराम पटेल, किशनलाल डूडी, सुखाराम सारण, अयूब खां मोयल, तिलोकचंद डूडी, पूसाराम डूडी, गणेश चबराल, मुमताज, निर्मल साद आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत