शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारा जाएगा, पार्किंग व्यवस्थित होगी,
लाडनूं में सीएलजी की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा
लाडनूं। पुलिस उप अधीक्षक राजेश बुरड़क व थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने सीएलजी सदस्यों से दीपावली पर्व पर शहर में अमन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा नागरिकों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने अवगत करवाया कि शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहन पार्किंग व्यवस्थित की जा रही है। ट्रेफिक कर्मियों व विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति करके वाहनों का आवागमन सुव्यवस्थित बनाया जा रहा है और वे स्वयं भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर रहे हैं। बैठक में सदस्यों ने यातायात सुधार, पर्व के अवसर पर सफाई व्यवस्था, विद्युत व पेयजल सप्लाई व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की। इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देकर पाबंद किया गया। बैठक में दुर्घटनाओं से बचाव, पटाखों के कारण आग लगने के खतरे को देखते हुए फायर ब्रिगेड व पानी के टैंकरों की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा एवं अस्पताल में जलने आदि से इलाज की पुख्ता व्यवस्था, झूलते तारों को कसे जाने आदि के लिए सुझाव दिए गए। सभी समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए। पंचायत समिति सभागार में हुई इस सीएलजी की बैठक में सुमित्रा आर्य, शहर काजी सैयद मो. मदनी, नरेन्द्र भोजक, शम्भूसिंह जैतमाल, नरपतसिंह गौड़, मुमताज चौपदार, दानाराम जांगीड़, याकूब शौरगर, जेपी टाक, कासिफ बल्खी, बलजी बिसायती, नूर मोहम्मद बल्खी आदि मौजूद रहे।