Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

कांग्रेस व भाजपा ने नामांकन सभाएं की और जुलूस निकाले, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया सम्बोधन, लाडनूं में कुल तीन नामांकन प्रस्तुत, भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों और एक निर्दलीय ने भरा नामांकन

कांग्रेस व भाजपा ने नामांकन सभाएं की और जुलूस निकाले, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया सम्बोधन,

लाडनूं में कुल तीन नामांकन प्रस्तुत, भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों और एक निर्दलीय ने भरा नामांकन

लाडनूं। विधानसभा चुनाव को लेकर नामंाकन प्रक्रिया के तहत शनिवार को कांग्रेस व भाजपा दोनों की प्रमुख दलों के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। लाडनूं में नामांकन के छठे दिन कुल 3 अभ्यर्थियों द्वारा नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें निर्दलीय अभ्यर्थी भगवान सिंह निवासी उदरासर ने, फिर इण्डियन नेशनल कांग्रेस के टिकटधारी मुकेश भाकर निवासी खारिया ने और उनके बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करणी सिंह निवासी लाडनूं शामिल हैं। अब रविवार के अवकाश के बाद नामांकन का आखिरी दिन सोमवार को रहेगा।
भाजपा की सभा व जुलूस निकला
भाजपा प्रत्याशी करणी सिंह ने नामांकन से पूर्व यहां डीडवाना रोड पर शंकर सिंह जोधा की बाड़ी में एक आमसभा आयोजित की, जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आए लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पं. गौतमदत्त शस्त्री, भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष हनुमान मल जांगिड़, सरपंच गणेश चबराल, पूर्व सरपंच श्यामसुन्दर पंवार, राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा, रतनसिंह सांडवा, केशाराम हुड्डा, पार्षद रेणु कोचर लूणकरण शर्मा, अदरीश खां, ओमसिंह मोहिल, बच्छराज, बाबू लाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार पीपलवा, ललित वर्मा, रमेश सिंह राठौड़, रूपसिंह छपारा, रमेश चौधरी, अमरसिंह खामियाद, कालुसी हुडास, पूर्व पार्षद टोडरमल प्रजापत, राजकुमार चिंडालिया, हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा, गुलाबचंद चौहान, राधाकृष्ण चौहान, हरजी सैनिक, रामोतार टाक, रामचंद्र टाक, राजकुमार भोजक, इब्राहिम खां, प्रतापसिंह कोयल, बजरंग सिंह लाछड़ी, मदन सिंह आसोटा, गोविन्द सिंह जोधा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभा के बाद शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस के रूप में होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंच कर करणी सिंह ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
सचिन पायलट ने किया सम्बोधन
कांग्रेस के उम्मीदवार विधायक मुकेश भाकर कीजन आशीर्वाद नामांकन समारोह का आयोजन यहां पहले यहां हाईवे पर दशहरा मेला मैदान में किया गया, जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को सम्बोधित किया। सभा में पायलट को 51 किग्रा की माला पहनाई जाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी, पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनिया, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां, गांधी दर्शन समिति के संयोजक खींवाराम घिंटाला, कृष्ण कासनिया, काजी इमामुदीन आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। भाकर ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन प्रस्तुत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर रैली निकाली।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy