लाडनूं में ज्वैलर से हुई लाखों की लूट में अभी तक कोई मजबूत सुराग नहीं, शीघ्र खुलासे की उम्मीद, लूट के विरोध में तहसील के सामने धरने पर बैठे लोग, स्वर्णकार समाज ने रखी मीटिंग 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में ज्वैलर से हुई लाखों की लूट में अभी तक कोई मजबूत सुराग नहीं, शीघ्र खुलासे की उम्मीद,

लूट के विरोध में तहसील के सामने धरने पर बैठे लोग, स्वर्णकार समाज ने रखी मीटिंग

 

लाडनूं (kalamkala.in)। गत रात्रि शुक्रवार को यहां एक ज्वैलर्स के साथ घात लगाए बैठे तीन अज्ञात लुटेरों द्वारा की गई लाखों की लूट के मामले में लाडनूं के स्वर्णकार समाज द्वारा तहसील के सामने धरना दिया गया। इधर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि 24 घंटों में खुलासा कर दिया जाएगा। शनिवार को धरने पर बैठने वालों में अरविंद सोनी, लोकेश सोनी, दौलत सोनी, चैनाराम मुंडेल, सुरेन्द्र सोनी, राजकुमार बैद, शिवम् शर्मा, पवन गुर्जर, महेश सोनी, लाभचंद सोनी, निर्मल सोनी, किशनलाल सोनी आदि शामिल रहे। हीरावती चोरी प्रकरण के धरनार्थियों ने भी उनका धरने में साथ दिया। इनमें देवाराम पटेल, गणेशराम चबराल, सुरजाराम सारण, तिलोकचंद खिलेरी, प्रभुराम खिलेरी, मानाराम खिलेरी, नाथूराम डूडी, भगवाना राम डूडी, गेनाराम, नारायण दास हीरावती, अयूब खां मोयल, गीगाराम गोदारा, राहुल गोदारा, अर्जुन सिंह, सतपाल सिंह आदि शामिल रहे।

लूट के बाद मुलजिम रेलवे स्टेशन बालाजी मंदिर की तरफ से भागे

इस ज्वैलर लूट प्रकरण में पीड़ित मनोज सोनी पुत्र मुल्तान मल सोनी निवासी जोरावरपुरा लाडनूं ने पुलिस को रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है। मनोज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 10 अक्टूबर शाम को लगभग 7 बजे वह अपनी दुकान शारदा ज्वैलर्स (चार खंभा के पास स्वास्तिक प्लाजा) से ज्वैलरी का सामान व नगदी लेकर स्कूटी पर अपने भाई धनराज पुत्र ओमप्रकाश सोनी के साथ घर के लिये निकला। रास्ते में उसने अपने भाई धनराज को उसके घर कुम्हारों का बास 17 नम्बर गली पर छोड़ दिया। वहां से वह अपने घर के लिये अकेला रवाना हुआ। वह अपनी दुकान से लाए हुए दो थैलों को स्कूटी में आगे की तरफ रखे हुये था। इनमें लगभग 6 लाख रुपए नगद, 27 ग्राम शुद्ध सोना, सात किलो चांदी की पायल, बिछिया व अंगूठी व अन्य चांदी का सामान के अलावा 300 ग्राम सोने के जेवर कैण्डल, अंगूठी, मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक के कांटे व पुराना ग्राहक से प्राप्त आभूषण एक हरे डब्बे में था। अपने घर से पहले बच्छराज दर्जी के घर के पास तीन अज्ञात व्यक्ति कोने में खड़े थे, उनमें से एक व्यक्ति ने हाथ देकर उसकी स्कूटी को रुकवाया और उस पर लकड़ी से लगातार प्रहार किए। इससे वह अपनी स्कूटी से गिर गया। स्कूटी के आगे रखे दोनों थैले वे तीनों अज्ञात व्यक्ति लेकर भाग गये। फिर उसने हल्ला मचाया, लेकिन वहां सूनसान जगह व अंधेरा होने से तत्काल उसके पास कोई नहीं आया। फिर उसने रेलवे स्टेशन बालाजी मंदिर की तरफ उनका पीछा किया लेकिन वो फरार हो गये। लकड़ी के बार से उसके हाथ व पैर में हल्की चोट भी लगी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर धारा 309 (6) बीएनएस में दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण में अनुसंधान थानाधिकारी महीराम बिश्नोई स्वयं कर रहे हैं।

मोटर साइकिल से भागे तीनों हमलावर लुटेरे

इस मामले में हमलावर लुटेरे तीन थे और वे एक मोटर साइकिल पर सवार होकर भागे थे। वे रेलवे स्टेशन बालाजी मंदिर की तरफ से भागे और ओझल हो गए। इन तीनों में से दो जनों ने मनोज सोनी के साथ मारपीट की। मारपीट से उसके हाथ-पैर, पेट, गुप्तांग आदि पर गंभीर चोटें लगनी बताई गई है। मारपीट के दौरान उसके हाथ की अंगुली से नाखून भी उतर गया बताते हैं। पीड़ित मनोज का मेडिकल चैकअप शनिवार को अपराह्न बाद करवाया गया, अभी उसका एक्स-रे किया जाना बाकी है। देरी से मेडिकल करवाने कै लेकर लोगों में रोष है। स्वर्णकार समाज ने इस मामले को लेकर शनिवार शाम को एक बैठक स्वर्णकार भवन में रखी है, ताकि आगामी रणनीति को तय किया जा सके।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत