सरवाड़ में ‘सुरा मजलिस’ के नियमविरुद्ध हुए प्रदेश स्तरीय (सुबाई) चुनाव को लेकर जमीअत अहले हदीस में आया उबाल,
लाडनूं में आयोजित प्रदेशस्तरीय बैठक में मनमानी को लेकर जमकर हुआ विरोध, मनमाने पदाधिकारियों को हटाने और फिर से चुनाव करवाने की मांग, 15 सदस्यीय कमेटी करेगी दिल्ली कूच
अबू बकर बल्की, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in) जमीअत अहले हदीस की प्रदेश स्तरीय उलेमा व कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को जावाबास स्थित मस्जिद मुबारक में रखी गई। बैठक में एक दिसंबर को सरवाड़ में नियम विपरीत हुए सुरा मजलिस के प्रदेशस्तरीय चुनावों का बहिष्कार करते हुए चुनाव प्रक्रिया में की गई मनमानी का विरोध जताया गया। इस दौरान सभी ने एकमत होकर चुनाव को निरस्त कर वापस करवाने व लंबे समय से पदस्थ पदाधिकारियों को हटाकर नए सदस्यों को अवसर देने की केंद्रीय संगठन को अवगत करवाने पर सहमति जताई। इस अवसर पर इंजीनियर भंवरू खान जयपुर, शेख मोहम्मद, शकील खंडेला ने जमात की एकजुटता पर अपने विचार रखे। शेख मोहम्मद साबिर सल्फी ने एकराय से सुरा मर्कजी जमीअत को राजस्थान में चल रही मनमानी से अवगत करवाने के लिए जिलास्तरीय कमेटी बनाकर 15 सदस्यों की टीम का गठन कर दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में शेख मोहम्मद साबिर सल्फी, शेख इशाक सनाबिली, शेख अब्दुस्सलाम मदनी, पार्षद सत्तार खान, हाजी यासीन खान, सैयद हसनैन, मेहबूब खान डीडवाना सहित सुजानगढ, चूरू, जोधपुर, जयपुर, झुंझुनू, बीकानेर, बारां, कोटा, सीकर, मकराना, डीडवाना सहित प्रदेशभर से जमात के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।