लाडनूं में 240 मतदान केन्द्र होंगे, मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम 19 सितम्बर तक, एसडीएम ने ली राजनीतिक दल प्रतिनिधियों की बैठक
लाडनूं में 240 मतदान केन्द्र होंगे, मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम 19 सितम्बर तक,
एसडीएम ने ली राजनीतिक दल प्रतिनिधियों की बैठक
लाडनूं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में कुल 235 मतदान केंद्रो की जगह के सम्बंध में पुनर्गठन, विभाजन व सुव्यवस्थिकरण पश्चात कुल 240 मतदान केंद्र अधिसूचित किए गए हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय 21 अगस्त से 19 सितंबर तक चलाया जाएगा, जिसमें कुल 240 मतदान केंद्रों पर नव मतदाता पंजीकरण मतदाता विवरण संशोधन नाम, विलोपन की प्रक्रियाएं बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के जरिए संपादित की जाएगी। इस सम्बंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसड़ीएम) सुमन शर्मा की अध्यक्षता में समस्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की जाकर सूचना देते हुए उन्हें अवगत करवाया गया। बैठक में भाजपा के मुरलीधर सोनी व कांग्रेस से सुरजाराम भाकर राजनीतिक दलों की ओर से उपस्थित रहे तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तहसीलदार डॉ. सुरेन्द्र भास्कर, निम्बी जोधां के नायब तहसीलदार मो. असलम, नायब तहसीलदार निर्वाचन शाखा हेतराम सारण, निर्वाचन शाखा प्रभारी राजाराम स्वामी, मुर्तजा अली, कन्हैयालाल सोनी, प्रदीप, आदि सभी उपस्थित रहे।