दिन-दहाड़े दीवार फांद घर में घुस लाखों के जेवरात व नकद राशि उड़ाई,
पति ट्रेक्टर लेकर गया और पत्नी गई थी विवाह-कार्यक्रम में
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। जब पति-पत्नी दोनों घर से बाहर थे, तब पीछे से दिन-दहाड़े घर की दीवार फांद कर व ताले तोड़ कर घर से लाखों के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ करके चोर वापस दीवार फांद कर भाग गए। इस वारदात की रिपोर्ट मीठड़ी के रामपुरा निवासी रतनलाल पुत्र स्व. नारायण दास स्वामी (साध) ने जसवंतगढ पुलिस को दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि गत 18 अप्रेल को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच, जब वह अपना ट्रेक्टर लेकर गया हुआ था और उसकी पत्नी गांव में ही एक परिवार में शादी के कार्यक्रम में गई हुई थी, चोर ने मौका देख कर पीछे से दीवार फांद कर घर में घुस कर ताला तोड़ कर अंदर से आभूषणों व नकद राशि की चोरी की और वापस दीवार कूद कर भाग गया। इस चोरी में चोर ने सोने की एक तागडी 8 तोलाकी, एक हार 3 तोला का, एक अंगूठी सोने की और चांदी के जेवरात में पायजेब व कड़ल्या और 4-5 चान्दी के सिक्के के अलावा 37 हजार रूपए नकद राशि थी। जसवंतगढ पुलिस ने इस रिपोर्ट को धारा 380 आईपीसी के तहत दर्ज किया है और जांच एचसी मुश्ताक खां के सुपुर्द की है।