वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आरयूआईडीपी के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत लाडनूं शहर में सीवरेज कार्य प्रगतिरत है। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन व अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के दिशा निर्देशन में व सहायक अभियंता रियाज़ अहमद के मार्गदर्शन में ‘मेरा वृक्ष मेरा परिवार’ अभियान और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एसटीपी प्रथम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
वृक्षारोपण की मुहिम रुकनी नहीं चाहिए
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण महा अभियान के तहत अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश साहू ने कहा की प्राणी जीवन के लिए वृक्ष अत्यधिक जरूरी है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए साथ ही कहा की वृक्षारोपण अभियान की मुहिम रुकनी नही चाहिए और आरयूआईडीपी की तरफ से आगे भी वृक्षारोपण जारी रहेगा।
हर व्यक्ति हर साल पांच पेड़ लगाएं
सहायक अभियंता रियाज अहमद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच वृक्ष से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसका उपयोग करके आज मानव जीवित है और आराम व सुखदायी जीवन बिता रहा है। इसलिए वृक्षारोपण करना हमारा कर्तव्य है। सभी आमजन वृक्षारोपण कर के आभियान को सफल बनाएं। सहायक निर्माण प्रबंधक रामकुमार सिंघल ने कहा कि लोग जागरूक होकर पेड़ पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ही प्रकृति को संरक्षित कर सकते ह।
पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लें
कैंप रूडीप के असलम खान ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि हमे वृक्षारोपण कर के पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेना चाहिए। संवेदक एलएंडटी के महाधिराज, राहुल, राजेश, सुरज सिंह और सी एम एस सी के शेर मोहमद, सदाम, नवल सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में कैलाश, आईओ सुनील जांगिड़, शिवपाल, राकेश जोशी, रामकिशोर आदि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाई ।