जलदाय विभाग के ‘अवैध कनेक्शन हटाओ’ अभियान के तहत लाडनूं व डीडवाना में हुई कार्रवाई,
कुल 180 कनेक्शन हटाए, 27 जनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज और 7 लाख 32 हजार 200 की राजस्व वसूली की गई
लाडनूं/ डीडवाना (kalamkala.in)। जलदाय विभाग द्वारा संचालित ‘अवैध कनेक्शन हटाओ’ अभियान के तहत 9 जून तक विभाग ने लाडनूं व डीडवाना क्षेत्रों में कुल 180 अवैध जल कनेक्शन हटाए और 27 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। विभाग ने इस अभियान में कुल 7 लाख 32 हजार 200 रुपयों की राजस्व वसूली भी की है।जन स्वा. अभि. विभाग पीएमसी खण्ड- डीडवाना के अधिशाषी अभियन्ता ने जानकारी दी कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग के मंत्री ए्वं मुख्य सचिव के आदेशानुसार वर्तमान में डीडवाना एवं लाडनूं उपखण्ड में ‘अवैध कनेक्शन हटाओ’ अभियान चल रहा है। अभियान के तहत 9 जून तक विभाग ने अवैध कनेक्शन धारकों, टैंकर माफिया एवं पेयजल का दुरूपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया। इसके तहत डीडवाना उपखंड के तहत कुल 68 अवैध कनेक्शन हटाए गए, 26 अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी और अवैध जल कनेक्शन धारकों से कुल 3 लाख 25 हजार 650 रुपए राजस्व राशि वसूल की गई। लाडनूं उपखंड से 112 अवैध कनेक्शन हटाए गए। 1 अवैध कनेक्शन धारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई और अवैध कनेक्शन धारकों से कुल 4 लाख 6 हजार 550 रुपए राजस्व वसूली की गई। इस प्रकार दोनों क्षेत्रों में कुल 180 अवैध कनेक्शन हटाए गए, 27 जनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई और कुल 7 लाख 32 हजार 200 रुपए की राजस्व वसूली की गई।







