लाडनूं में मरियम मस्जिद के पास एक बंद मकान में महिलाओं को लाकर किया जाता है अनैतिक कार्य,
वार्डवासियों ने पुलिस को बुला कर दो जनों को संदिग्ध हालत में पकड़ा, पुलिस ने उनको दूर ले जाकर छोड़ा, बाद में थाने पहुंचकर जताया गहरा रोष

अबू बकर बल्खी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। रेल्वे ऑवर ब्रिज के समीप स्थित मरियम मस्जिद के पास के वार्ड संख्या 38 में एक बंद मकान में कुछ दिनों से चल रही अवैध गतिविधियों पर रोक की मांग को लेकर वार्डवासियों ने एकत्र होकर लाडनूं पुलिस थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि नारायण सोनी द्वारा वार्ड में एक मकान बनाया हुआ है, जो अक्सर बन्द व सूना रहता है। इसमें आयेदिन वह अपनी गाडी में महिलाओं व लड़कियों को लेकर आता है और यहां अवैध देह शोषण जैसे अनैतिक कार्य करता है। सोमवार को शाम करीब 4 बजे नारायण सोनी अपनी गाड़ी में एक महिला को लेकर आया। इसकी सूचना वार्डवासियों द्वारा लाडनूं पुलिस थाने में दी गई। मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज पर्वतसिंह टीम के साथ पहुंचे, जहां नारायण व लाई हुई महिला संदिग्ध हालत में मिले। उन्हें पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर वहां से ले गई और कुछ दूरी पर जाकर बिना कार्रवाई के उन दोनों को वापस छोड़ दिया गया। बताया गया है कि नारायण सोनी नामक यह आरोपी व्यक्ति महिलाओं को ब्याज पर उधार रूपये देता है और उनके इस बहाने सम्पर्क बना कर अवैध सम्बंध बनाने के लिए उन्हें लेकर यहां आता है। वार्ड वालों ने उसे कई बार रोका, लेकिन वह वार्डवासियों के साथ लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। बाद में सोमवार को बड़ी संख्या में महिला-पुरुष इस मामले को लेकर पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और कार्रवाई की मांग की है।







